Maidaan Movie Review : एक सुपर हीरो की कहानी, अजय का फिर बड़े पर्दे पर शानदार प्रदर्शन

WhatsApp Group Join Now

Maidaan Movie Review : इस साल अजय देवगन की ढेर सारी फिल्म रिलीज होंगी, शैतान पिछले महीने रिलीज हुई थी और ‘मैदान’ इस महीने रिलीज हो चुकी है और इसके कुछ महीनों बाद होगी सिंघम का अगला पार्ट ‘सिंघम अगेन

अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म “Maidaanको देखने पहले ही शो में अच्छी खासी भीड़ आई थी, यह फिल्म देखने में कैसी है आइए बात करते हैं :- मैदान फिल्म 3 घंटे की है जहां आज कल फिल्म दो घंटे ढाई घंटे में खत्म हो जाती है वहां कंटेंट ड्रिवन फिल्म्स जो होती है वो थोड़ा लंबा टाइम ले ही लेती है I

Ajay Devgan's sports drama film Maidaan
Ajay Devgan’s sports drama film Maidaan

जैसे की ‘एनिमल’ फिल्म लंबी थी अगर फिल्म अच्छी है तो लोगों को फर्क नहीं पड़ता की फिल्म 2 घंटे की है कि 3 घंटे की वो बस एंजॉय करना जानते हैं मैदान फिल्म में जबरदस्त डायलॉग की भरमार भी है

इस फिल्म में कैमरा मूवमेंट के साथ कि आप भी उस मैच का हिस्सा बन जाते हो ये फिल्म एक्चुअली स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है ही लेकिन एक बायोपिक भी है, मिस्टर सैयद अब्दुल रहीम जी की जिन्होंने इंडियन टीम को 1952 से 62 में कोच किया था, क्योंकि उस वक्त फुटबॉल एशिया कप में इंडिया ने गोल्ड जीता था I

Maidaan Movie Review :

एक बहुत ही नॉर्मल तरीके से ये एक कहानी बताने की कोशिश करी कि कैसे 1952 के टाइम पर एक इंडियन फुटबॉल कोच की स्ट्रगल्स है, जो कि अच्छा काम करने के बाद भी अपनी वो टीम नहीं बना पा रहा है जो उसको बनानी है कई बार इंटरनल पॉलिटिक्स उसको रोक लेते है ,फिर और भी कई सारी स्ट्रगल्स हैं जिनसे वो खुद भी पर्सनली झुंझ रहा है I

Maidaan - Team India Forums
Maidaan – Team India Forums

ये कहानी इनकी Football, के ऊपर नहीं बल्कि जो मेन कोच कैरेक्टर है उसके ऊपर फोकस करेगी :-

Maidaan Movie Review : में एक अंडरडॉग टीम की जर्नी दिखाई गई है जो स्ट्रगल करते-करते चैंपियन बनी जिसमें हर एक एक्टर ने कमाल काम किया है और हर किरदार की कास्टिंग का रोल परफेक्टली आप इमोशनली जुड़ जाओगे उनके स्ट्रगल के साथ उनके उपलब्धियों के साथ एक्टिंग की बात हो ही रही है तो स्पेशली अजय देवगन ने इस फिल्म को पूरा अपने कंधों पर उठा रखा है I

Maidaan Movie Review :
Maidaan Movie Review :

और तड़का लगाते हैं गजराज राव इन नेगेटिव रोल में दिखाए गए , इस फिल्म में जहां हर फुटबॉल मैच के सीन को इतना इंटेंसिवली शूट किया गया है, सिनेमैटोग्राफी के लिहाज से इस फिल्म का आपको हर मैच पसंद आएगा और फुटबॉल से प्यार हो जाएगा I

Maidaan Movie : Trailer

बड़े पर्दे पर इस फिल्म को देखने का अलग ही मजा आएगा आपको, फुटबॉल मैचेस 1960 में जिस तरह से वो खेल खेला गया वो 1960 का एनवायरमेंट कॉस्ट्यूम डिजाइन प्रॉप डिजाइंस कलर टोन जबरदस्त तरिके से फिल्माया गया है I

अजय देवगन की पहली ही ये स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है जहां कोच का रोल इन्होंने बखूबी निभाया है प्रियामणि ने उनकी वाइफ का रोल किया है जो हमेशा उनको सपोर्ट करती है चाहे वक्त अच्छा हो या और प्रियामणि ने इसमें बहुत बढ़िया परफॉर्मेंस दिया है, इस फिल्म में वो एक्चुअली काफी अच्छी तरीके से शाइन भी करती है और उनको प्रॉपर स्क्रीन टाइम भी दिया हुआ है I

Read More Article : Kanguva Release Date 2024 : साऊथ के सारे रिकॉर्ड तोड़ने आ रही है सूर्या की “कांगुवा”

इस Maidaan Movie फिल्म को Zee 5 के साथ प्रोड्यूस किया है बोनी कपूर ने और डायरेक्ट किया है अमित शर्मा , इस फिल्म की म्यूजिक दिया है एआर रहमान ने यह फैमिली फ्रेंडली है तो मैदान एक काफी अच्छी मूवी है जिसको आप थिएटर में देखते हो तो काफी एंजॉय करोगे, पूरे फैमिली के साथ आप जा सकते हो इस फिल्म को देखने…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top