Gold Rates in India Today

The Allure of Gold 2024, सोना खरीदने में कहीं ये गलती मत कर देना

WhatsApp Group Join Now
The Allure of Gold 2024 अक्षय तृतीया नाम लेते ही आपके मन में जो सबसे पहली तस्वीर आती होगी वह है सोना यानी गोल्ड …

सोना हमारी संस्कृति सभ्यता का एक बेहद खास हिस्सा है और अक्षय तृतीया जैसे मौके पर सोना खरीदना काफी शुभ भी माना जाता है लेकिन आपने वह कहावत तो सुनी होगी कि हर चमकती चीज सोना नहीं होती I

The Allure of Gold 2024
The Allure of Gold 2024

इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया के मौके पर जब आप सोना खरीदने जाएंगे तो कुछ खास बातों का ख्याल जरूर रखिएगा जैसे कि जो गोल्ड आप खरीदने जा रहे हैं वह कितना खरा है I आज बात करते हैं, Gold News Today सोने की उसकी शुद्धता की और अक्षय तृतीया के उस शुभ मुहूर्त की जब आप गोल्ड खरीदना आपके लिए शुभ साबित होगा I

अक्षय तृतीया पर आखिर सोना क्यों खरीदते हैं The Allure of Gold 2024 इस दिन को लेकर कहा जाता है कि इस दिन किए गए कामों में बरकत होती है और सोना और चांदी भी ऐसी ही चीजें हैं जो समय के साथ जिनकी कीमत बढ़ जाती है ऐसे में अगर आप अक्षय तिया के दिन सोना खरीदते हैं तो वह काफी शुभ माना जाता है I

Gold prices steady
Gold prices steady

The Allure of Gold 2024 अब सवाल यह उठता है कि जो सोना आपने खरीदा है व शुद्ध भी है या नहीं सोने की शुद्धता को समझना बेहद जरूरी है इसकी प्योरिटी को आप कैरेट में मापते हैं और 24 कैरेट गोल्ड यानी सोने का सबसे शुद्ध रूप 24 कैरेट सोने को शुद्ध सोना माना जाता है I

इसमें किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होती 22 कैरेट सोने में दो भाग चांदी जस्ता निकल जैसी धातुएं होती हैं बाकी भाग सोना होता है 18 कैरेट सोने में 75 फी हिस्सा सोना होता है बाकी का 25 % हिस्सा दूसरी धातुओं का होता है I

एमएमटीसी पीए एमपी के एमडी विकास सिंह का कहना है कि शुद्ध सोना खरीदने के लिए 99.99% प्योर गोल्ड की तलाश ही करनी चाहिए, अगर आप सोने की कोई ज्वेलरी खरीद रहे हैं तो भी जो सोना खरीद रहे हैं उसकी शुद्धता की जांच करना बेहद जरूरी हो जाता है I

24 Carat gold Share Price
24 Carat gold Share Price

मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स ने सोना खरीदने वाले ग्राहको को नकली और मिलावटी सोने की खरीददारी से बचाने के लिए बीआईएस केयर ऐ भी लॉन्च किया है I भारत सरकार ने सभी सोने की ज्वेलरी पर छह अंकों का अल्फा न्यूमेरिक एयू आईडी कोड जरूरी कर दिया है यह हर ज्वेलरी के लिए अलग यानी कि यूनिक होता हैI

The Allure of Gold 2024 इस यूनिक कोड की मदद से ग्राहक बीआईएस केयर ऐप का इस्तेमाल करके सोने की प्रमाणिकता यानी ऑथेंटिसिटी और अन्य डिटेल्स को आसानी से वेरीफाई कर सकते हैं I फिलहाल दो कीमती धातुओं सोना और चांदी को हॉल मार्किंग के दायरे में भी लाया गया है वाइट गोल्ड अलॉयू और आर्टिफी क्वालिटी को सुनिश्चित करना होता है I

Buy Gold Jewellery
Buy Gold Jewellery

कोई भी BIS Care APP पर वेरीफाई एयूआईडी फीचर का इस्तेमाल करके हॉलमार्क वारी ज्वेलरी की प्रमाणिकता की जांच कर सकता है I इसके अलावा कोशिश यह करें कि इस्टैब्लिशमेंट खरीदें बिना हॉलमार्क वाला सोना तो बिल्कुल भी ना खरीदें इसके अलावा ज्वेलर्स से मेकिंग चार्जेस की जानकारी जरूर ले ले I

Read More Article : Manjummel Boys Real Story : सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म ने कर दी ताबड़तोड़ कमाई

मेकिंग चार्जेस सोने के आभूषण बनाने में लगने वाली कॉस्ट होती है अलग-अलग ज्वेलर्स अलग-अलग मेकिंग चार्जेस लगाते हैं ऐसे में बेहतर सौदा चुनना आपके हाथ में होता है सोना खरीदने के बाद उसका बिल लेना भी बहुत जरूरी है इस बिल में सोने की शुद्धता की जानकारी वजन समेत सभी जरूरी जानकारियां होती है

The Allure of Gold 2024

अगर आप अक्षय तृतीया के दिन सोना चांदी खरीदना चाहते हैं तो सुबह 08:55 से 10:36 बजे तक इसके बाद दोपहर 12:16 बजे से 04:56 बजे तक और शाम को 05:56 से 09:32 के समय तक का समय शुभ है I वैसे अक्षय तृतीया का दिन अपने आप में ही शुभ होता है और अगर आप इन टिप्स का ध्यान रखेंगे

Compare 22K & 24K Gold Rate (Today & Yesterday)

 TodayYesterdayRate Change
Standard Gold (22 K) 1 gram 6,713 6,723 10
Standard Gold (22 K) 8 gram 53,704 53,784 80
Pure Gold (24 K) 1 gram 7,049 7,059 10
Pure Gold (24 K) 8 gram 56,392 56,472 80
pure gold
Pure Gold

जो हमने आपको बताई हैं उस तरीके से अगर आप The Allure of Gold सोने की शुद्धता की जांच करके सोना खरीदेंगे तो अक्षय तृतीया के इस शुभ दिन पर आप अपने घर एकदम खरा सोना लेकर के आएंगे आपका इस पूरी खबर पर क्या कहना है हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और ऐसी अन्य खबरों के लिए जुड़े रहे – हमारे Whatsapp-Group को ज्वाइन करे I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top