औसत पीएम आवास पूर्णता में 36गढ़ देश में अव्वल

NFA@0298
1 Min Read

कलेक्टर्स कान्फ्रेंस में समीक्षा

कलेक्टर कांफ्रेंस में रविवार को सीएम विष्णु देव साय ने औसत प्रतिदिन पीएम आवास पूर्णता में देश में अव्वल रहने पर खुशी जताई।

पीएम आवास ग्रामीण योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा में यह बताया गया कि पहले कैबिनेट में 18 लाख 12 हजार आवास की स्वीकृति दी गई थी।

उन्होंने बताया कि 22 महीने में 7 लाख 17 हजार आवास पूर्ण, कुल आवास( 21 लाख 60 हजार) का 34 फीसदी, कुल 78 फीसदी आवास का निर्माण हुआ।

औसत प्रतिदिन आवास पूर्णता में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम रहा है। यह भी बताया गया कि सुशासन और नवाचार से आपत्तियों का तत्काल निराकरण हो रहा है।

मोर गांव मोर पानी अभियान से डेढ़ लाख से अधिक आवासों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट प्लांट बन रहे हैं।

Source link

Share This Article
Leave a Comment