आरंग। आरंग थाना पुलिस ने 52 परियों के साथ इश्क लड़ाते 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 20000 से ज्यादा कैश बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आरंग पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि आरंग दमऊवा तालाब के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआरी रुपये पैसो की हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना तस्दीकी हेतु गवाह सहदेव रात्रे एवं देवकृष्ण ध्रुव को तलब कर मौके पर पहुचे देखे कि कुछ जुआडियान 52 पत्ती तास से रुपये पैसो की हारजीत का दांव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे थे जिसे घेराबंदी कर पकडे है।
गिरफ्तार आरोपियों में (1) प्रहलाद साहू पिता स्व. रामकुमार साहू उम्र 25 साल साकिन केवसी साहूपारा आरंग थाना आरंग जिला रायपुर के फड से 350 रुपये एवं पास से 450 रूपये, (2) खेमराज खण्डेलवाल पिता स्व. बलराम उम्र 34 वर्ष साकिन इंदिरा चौक आरंग थाना आरंग के फड से 230 रूपये एवं पास से 320 रूपये, (3) अरूण पाल पिता जति पाल उम्र 37 वर्ष साकिन शीतलापारा आरंग थाना आरंग के फड से 340 रूपये पास से 260 रूपये, (4) अर्जुन साहू पिता जोहन साहू उम्र 24 वर्ष साकिन केवसी साहूपारा आरंग थाना आरंग के फड से 130 रूपये पास से 120 रूपये, (5) अर्जुन लोधी पिता झन्नालाल लोधी उम्र 59 वर्ष साकिन कलई थाना आरंग के फड से 1050 रूपये पास से 750 रूपये, (6) अनिल लोधी पिता मुकुंद लोधी उम्र 40 साल साकिन कलई बईगापारा के फड से 150 रूपये पास से 250 रूपये, (7) गोविंद यादव पिता खेलावन उम्र 29 वर्ष साकिन नया बिजली आफिस अवंतिन चौक आरंग के फड से 230 रूपये पास से 220 रूपये, (8) चम्मन लाल कोसले पिता हीरालाल उम्र 40 साल साकिन घुमराभाठा थाना आरंग के फड से 7450 रूपये पास से 8000 रूपये।
आरोपियो के फड एवं पास से कुल जुमला 20300 रूपये एवं 52 पत्ती तास को समक्ष गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। अरोपीगणो का कृत्य छ०म० जुआ प्रतिषेध अधि0 2022 की धारा 3(2) का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार कर जुर्म जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। आरोपियो के विरूद्व अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया।
(1) प्रहलाद साहू पिता स्व. रामकुमार साहू उम्र 25 साल साकिन केवसी साहूपारा आरंग थाना आरंग
(2) खेमराज खण्डेलवाल पिता स्व. बलराम उम्र 34 वर्ष साकिन इंदिरा चौक आरंग थाना आरंग
(3) अरूण पाल पिता जति पाल उम्र 37 वर्ष साकिन शीतलापारा आरंग थाना आरंग
(4) अर्जुन साहू पिता जोहन साहू उम्र 24 वर्ष साकिन केवसी साहूपारा आरंग थाना आरंग
(5) अर्जुन लोधी पिता झन्नालाल लोधी उम्र 59 वर्ष साकिन कलई थाना आरंग
(6) अनिल लोधी पिता मुकुंद लोधी उम्र 40 साल साकिन कलई बईगापारा थाना आरंग
(7) गोविंद यादव पिता खेलावन उम्र 29 वर्ष साकिन नया बिजली आफिस अवंतिन चौक आरंग थाना आरंग
(8) चम्मन लाल कोसले पिता हीरालाल उम्र 40 साल साकिन घुमराभाठा
Source link