रजनकटा पुलिया फिर हुई क्षतिग्रस्त राहगीरों के लिए बना जान जोखिम का खतरा,,,,,

NFA@0298
2 Min Read


खबर हेमंत तिवारी,,,,,,,,

पाण्डुका/ अंचल के ग्राम रजनकटा के सरगी नाला में बनी पुलिया बड़े लंबे समय से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इन दिनों राहगीरों के लिए मुसीबत बनते जा रही है कई बार हो गया पुलिया में दरार के साथ बड़ी होल बनती जा है जिसमें कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। संबंधित विभाग द्वारा पहले भी इस पर थोड़ा मरम्मत करवाकर छोड़ दिया जाता है। बरसात के दिनों मे पुल के ऊपर पानी चलने से गड्डा दिखाई नही पड़ता और बड़ी घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। बरसात के दिनों मे भी बाढ़ आ जाने से गाँव वालों एवं स्कूली बच्चों शिक्षक शिक्षिकाओं को बड़ी समस्याओ का सामना करना पड़ता है।

बता दें कि रोज छोटे छोटे बच्चों को स्कूल आने जाने के लिये इसी रास्ता से होकर गुजरना पड़ता है, इसी रास्ता से माँ जतमई, घटारानी दर्शन को आते जाते है। आम जनता के साथ मवेशियों का झुंड सुबह शाम गुजरती है कभी भी बड़ी घटना घटने से इनकार नहीं किया जा सकता।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से बनाई गई इस पुलिया को कई वर्ष हो चुके है ।छूट पुट विभागीय मरम्मत पूर्व में हुआ है।पर वर्तमान में यह पुलिया जर्जर हो गया है। इस मार्ग में रोज हजारों राहगीरों, कर्मचारियों एवं स्कूली बच्चों की आवाजाही करते है। इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने कई वर्षों से यहाँ पर बड़ी पुल निर्माण की माँग करते आ रहे हैँ, लेकिन आज पर्यंत तक बड़ी पुल का निर्माण नही हो सका। अंचल वासियों ने लोक निर्माण विभाग के सेतु विभाग द्वारा पुलिया जल्द बनाने की एक बार फिर मांग की है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment