Indian stock market scam

Stock Market Scam : ये Scam कहीं आपको बर्बाद न कर दें

WhatsApp Group Join Now

शेयर बाजार में बीते कुछ सालों में इन्वेस्टर्स ने ताबड़तोड़ पैसा बनाया है यहां तक कि ऐसे इन्वेस्टर्स जिन्हें मार्केट की ABCD भी नहीं पता वे भी बाजार से अच्छी खासी कमाई करने में सफल रहे हैं I

Stock Market Scam

हर दिन शेयर बाजार में करोड़ों रुपए का कारोबार हो रहा है और हर कोई बुलिश नजर आ रहा है, यह समझ लीजिए कि डीमेट खातों की तादाद 15 करोड़ के पार चली गई है I

हर कोई स्टॉक मार्केट में पैसा लगाने के लिए बेकरार है, लेकिन शेयर बाजार में आ रही मोटी पूंजी और फटाफट पैसे कमाने लोगों के बढ़ते लालच ने फ्रॉड करने वालों के मुंह में भी पानी ला दिया है I हाल के दौर में शेयर मार्केट से जुड़े इतने Stock Market Scam हुए हैं कि पूछिए मत, सभी बार-बार इन्वेस्टर्स को इसी तरह के स्कैम से बचने के लिए आगाह कर रहा है I

Stock Market Scam
Stock Market Scam

व्हाट्सप्प ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप से दिए जा रहे लिंक से इसके बावजूद तमाम ऐसे तरीको से इन्वेस्टर का पैसा ठगते हुवे फ्रॉड कामयाब हो रहे हैं, हम आपको हाल में हुई एक ऐसी ही ठगी के बारे में बताएंगे, जहां शेयर बाजार में तगड़े रिटर्न के चक्कर में एक शख्स ने 5 करोड़ से ज्यादा की पूंजी गवा दी I

यह मामला बेंगलुरु का है जहां 52 साल के एक कारोबारी स्टॉक मार्केट स्कैम Stock Market Scam का शिकार हो गए और उनके हाथ से 5 करोड़ 20 लाख फ्रॉड करने वाले ने झटक लिए I रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कारोबारी को इसी 11 मार्च 2024 को एक मैसेज मिला I इसमें उन्हें स्टॉक मार्केट में पैसा लगाकर ऊंचे रिटर्न देने का वादा किया गया I

इस मैसेज में उन्हें एक वेबसाइट का लिंक भी दिया गया, हालांकि उन्होंने इस लिंक पर क्लिक नहीं किया, लेकिन फिर उन्हें पता चला कि उन्हें एक Whatsapp-Group जोड़ दिया गया है I

Recent stock market frauds in India
Recent stock market frauds in India

इस ग्रुप में 160 मेंबर थे I उन्हें अलग अलग नम्बर से फोन आने लगे हुवे, जहां उन्हें भरोसा दिलाया गया की उन्हें क्लिक करने से बिना किसी दिक्कत के पैसा लगा पाएंगे और उन्हें कम वक्त में ही मोटा रिटर्न भी मिलेगा I आखिरकार यह कारोबारी स्ट्रैप में फंस गया बस यहीं से शुरू हो गया उनके बुरे दिनों की शुरुआत बस यहीं से शुरू हो गई I

Read More Article : Deepika Padukone Upcoming Movie 2024 : दीपिका पादुकोण की ये नई फिल्मे धमाल मचाने को है तैयार

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने लिंक पर क्लिक किया और एक ऐप डाउनलोड कर लिया इस तरह से कथित तौर पर उनके स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट की शुरुआत हो गई I अगले कुछ हफ्तों में इस कारोबारी ने फ्रॉड स्टर्स के बताए गए पांच अलग-अलग खातों में 5 करोड़ 20 लाख जमा कर दिए, उन्हें यह भरोसा था कि यह पैसा शयर बाजार में लगाया जा रहा है I

इसी साल 2 अप्रैल 2024 को इस कारोबारी को तब थोड़ा शक हुआ, जब उन्होंने अपने कुछ पैसे निकालकर फिर से इन्वेस्ट करने की सोची जब वे अपना पैसा निकाल नहीं पाए, तब उन्हें ऐसा झटका लगा I जिसकी कल्पना शायद उन्होंने अपने सपने में भी नहीं की होगी, वे बुरी तरह से ठगी का शिकार हो चुके थे I इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत की और अब मामले की जांच हो रही है I पुलिस बैंकों से संपर्क कर रहा है कि फ्रॉड स्टर के इस्तेमाल किए गए खातों को फ्रीज करने की कोशिश हो रही है I

Online Fraud
Online Fraud

ताकि उनका पैसा वापस यानी कि रिकवर हो सके यह तो इकलौता मामला नहीं है जिसमें स्टॉक मार्केट में मोटी कमाई के वादे के नाम पर किसी को ठगा गया हो I

2 हफ्ते पहले की खबर है कि मुंबई के एक शख्स ने शेयर ट्रेडिंग स्कैम में करीब 46 लाख गवा दिए एक महिला ने स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग स्कैम में 44 लाख गवा दिए, वहीं एक महीने पहले की खबर है कि ठाणे के एक शख्स के साथ ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम में 23 लाख की ठगी हो गई I

फरवरी 2024 में खबर आई थी कि एक शेयर में ट्रेडिंग में बड़े रिटर्न के नाम पर एक महिला ने 2 करोड़ गवा दिए I यहां तक कि स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग कैसे करें और कैसी बड़ी पूंजी कमाए इसकी क्लास देने के नाम पर एक इन्वेस्टर के 56 लाख लूट लिए गए I Stock Market Scam एक हफ्ते पहले की खबर है कि सरकार ने यूनियन बैंक के फर्जी ऐप और कई दूसरे स्टॉक ट्रेडिंग ऐप को लेकर लोगों को चेतावनी दी, ऐसी खबरों का कोई अंत नहीं है I

Biggest stock market frauds in India
Biggest stock market frauds in India

गौर करने वाली बात तो यह है कि हाल के वक्त में इस तरह की घटनाओं की जैसे बढ़ आ गई है I SEBI ने इन्वेस्टर्स को ऐसे स्कैम से बचने के लिए हाल में ही एक चिट्ठी लिखी थी इसमें SEBI ने इन्वेस्टर से कहा था कि फ्रॉड स्टर्स सभी रजिस्टर्ड होने का झूठा दावा करके गारंटीड रिटर्न की बात करते हैं और लोगों को लालच देते हैं I

अक्सर इन्वेस्टर्स इन दावों पर भरोसा कर लेते हैं और अपनी गाढ़ी मेहनत की पूंजी गवा बैठते हैं I सेबी ने सलाह दी है कि वे फ्रॉड ट्रेडिंग स्कीमों ऐप से बचकर रहे I जो कि अनरियलिस्टिक रिटर्न देने का वादा करते हैं, जाहिर है कि मौजूदा वक्त में साइबर क्राइम इतने सोफिस्टिकेटेड हो गए हैं किपढ़े लिखे लोग तक इनका शिकार हो जाते हैं I

यही वजह है कि शेयर बाजार में ऊंचे रिटर्न के वादे करने वाले से थोड़ा संभलकर ही डील करना चाहिए I आपकी जरा सी चूक आपको भारी नुकसान का शिकार बना सकती है I आपको यह रिपोर्ट कैसी लगी हमें कमेंट कर जरूर बताएं और हमारे Whatsapp-Group को ज्वाइन करे I

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top