Singham Again clash with Pushpa 2 : कुछ दिनों बाद ही सिंगम अगेन रिलीज होगी, अजय देवगन की एक क्रीम मूवी है जो कि रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में आने वाली है इस मूवी में काफी सारे लोग अजय देवगन के साथ दिखाई देने वाले हैं I
लेकिन एक बात यहां पर यह जरूर है कि कहीं ना कहीं पुष्पा, थलापति विजय की मूवी और रजनीकांत जी की मूवी इन के कारण सिंघम अगेन को एक बड़ा कंपटीशन जरूर देखना पड़ेगा I
शैतान के सामने कोई बड़ा कंपटीशन नहीं है I ऐसे मूवी बढ़िया परफॉर्म कर रही है पर जब बारी सिंघम अगेन की आएगी तब Singham Again clash with Pushpa 2 : उसके सामने काफी कंपटीशन होगा, दरअसल इस साल की शुरुआत से ही अजय देवगन लाइमलाइट में है I
और ऐसा होना लाजमी भी है इस साल उनके ऊपर बॉलीवुड की जिम्मेदारी है सबसे बड़ी बात उनकी चार बड़ी फिल्में है जो कि इस साल रिलीज होने वाली है, मैदान का ट्रेलर भी रिलीज हो चूका है और शैतान बढ़िया चल रही है I चारों ही फिल्मों से लोगों को काफी उम्मीदें हैं लेकिन आज मैं आपको बताने वाला हूं कि रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म करने जा रहे हैं I
Singham again clash with pushpa 2 release date :
अजय देवगन सिंघम अगेन जिसको कि मेकर्स 15 अगस्त को रिलीज करने की तैयारी कर चुके हैं बेशक रिलीज डेट के ऑफिशियल ऐलान का अभी तक सभी को इंतजार है लेकिन वो पहले ही अपना प्लान बता चुके हैं I
इस मूवी में अजय देवगन के अलावा एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है जिसमें रणवीर, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ समेत कई बड़े सितारे आपको देखने के लिए मिलेंगे कॉप यूनिवर्स में दीपिका की नई एंट्री हुई है I
खैर अजय देवगन यानी कि बाजीराव सिंघम के लिए इस बार यह रास्ता आसान नहीं होने वाला है, अजय देवगन के सामने साउथ सिनेमा के तीन बड़े सबसे बड़े खतरे हैं जो उनका रोहित शेट्टी का एक बना बनाया गेम खराब कर सकता सबसे पहले आती है I
पुष्पा 2 साउथ की एक बहुत प्रतीक्षित मूवीज में से एक और सिर्फ साउथ ही नहीं बल्कि पुरे इंडिया में भी इस मूवी का बखूबी इंतजार किया जा रहा है और पब्लिक बेसब्र है इसको लेकर इसका इंतजार हर किसी को है फैंस एक-एक अपडेट पर नजर गड़ाए बैठे हैं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी की शूटिंग अब तक खत्म नहीं हुई है I
यह खबर सुनने के बाद शायद सिंघम अगेन के मेकर्स को थोड़ा सुकून जरूर मिला होगा लेकिन अल्लू अर्जुन के फैंस की तो नींद उड़ गई खैर वक्त पर इसकी शूटिंग खत्म करने की कोशिश की जा रही है और जल्द ही इसे पूरा भी कर लिया जाएगा I मूवी 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है मूवी के साथ नए-नए सितारों के जुड़ने की खबर भी लगातार आ रही है I
वहीं अल्लू अर्जुन अजय देवगन के लिए सबसे बड़ा खतरा है क्योंकि तेलुगु बेल्ट के अलावा हिंदी बेल्ट में भी उन्हें अच्छा रिस्पांस मिला है जो अजय देवगन को सीधे तौर पर नुकसान पहुंचा सकता है इसके अलावा बीते दिनों एक खबर यह भी आई थी कि थलापति विजय की फिल्म ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को अगस्त में ही रिलीज करने की प्लानिंग की जा रही है ऑफिशियल डेट का अभी तक सबको इंतजार है लेकिन इस महा-क्लैश की I
उम्मीदें जताई जा रही हैं दरअसल विजय राजनीति में उतरने वाले हैं यह उनकी सेकंड लास्ट मूवी होगी लेकिन पॉलिटिक्स में एंट्री लेने से पहले वह एक और फिल्म करेंगे जो होगी I
थलापति 69 ऐसे में थलापति विजय के फैंस उनकी सभी मूवीज को शानदार रिस्पांस दे रहे हैं अल्लू अर्जुन के लिए जो खतरा बनकर बैठे हैं तो अजय देवगन की पिक्चर के साथ क्या होगा आप जरा खुद ही समझ सकते हैं इसके अलावा एक और मूवी है I
साउथ सिनेमा का बड़ा नाम अल्लू अर्जन और थलापति विजय को भी डर है अगर रजनीकांत की फिल्म से इसका क्लैश हुआ तो 100% नुकसान होना सभी को तय है ऐसा मैं नहीं बल्कि तेलुगु और हिंदी बेल्ट में उनके वो आंकड़े बताते हैं जो सालों की मेहनत के दम पर बनाए गए हैं इस मूवी की लंबे वक्त से रजनीकांत शूटिंग कर रहे हैं I
माना जा रहा है कि अब Singham Again की शूटिंग पूरी हो चुकी है और बीते दिनों ट्रैक बॉलीवुड की रिपोर्ट के अनुसार जिसमें कहा गया था कि मूवी को जल्द ही रिलीज करने की बातें चल रही हैं मेकर्स के दिमाग में पहली चॉइस अगस्त ही है I लेकिन अब तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है और ( Singham Again clash with Pushpa 2 release date ) अगर यह भी उसी वक्त रिलीज होती है तो अजय देवगन की सिंघम अगेन के लिए कुछ भी नहीं बचेगा सिंगम अगेन मुझे ऐसा लगता है कि अगर यह मूवी वाकई में अच्छे कंटेंट के साथ बनाई गई है तो रोहित शेट्टी और अजय देवगन को इसका इसके ऊपर पूरा कॉन्फिडेंस होगा और देखिए मूवी अच्छी होगी तो मूवी अच्छा करेगी ही करेगी यह बात भी तय है I
More Article : Deepika Padukone Upcoming Movie 2024 : दीपिका पादुकोण की ये नई फिल्मे धमाल मचाने को है तैयार
Ajay Devgn Upcoming Movies 2024
Movie Title | Release Date | Director | Co-stars | Description |
---|---|---|---|---|
Maidaan | 11 April, 2024 | Amit Ravindernath Sharma | Ajay Devgn, Priyamani, Gajraj Rao, Nitanshi Goel | Inspired by the Indian national football team coach and manager Syed Abdul Rahim, who is regarded as the architect of Indian football. |
Auron Mein Kahan DumTha | Release Date 2024 | Neeraj Pandey | Ajay Devgn, Tabu, Jimmy Shergill | Showcases a love story that unfolds from 2002 to 2023. |
Raid 2 | Release Date 2024 | Raj Kumar Gupta | Ajay Devgn, Vaani Kapoor, Riteish Deshmukh, Vikram Pratap | Shraddha Kapoor in a challenging role, previously played by veteran actresses like Rekha and Sridevi. |
जब भी कभी कोई मूवी का क्लैश होता है ना तो आप यह मान के चलिए कि 25 से 30 % का नुकसान दोनों ही मूवीज को होता है ये हमने डंकी और सालार के क्लैश में भी देखा इवन गदर और ओएमजी के भी क्लैश में हमने देखा था तो यहां पर अगर तीन से चार मूवीज एक वक्त में ही रिलीज होंगी तो यार ये नुकसान तो और भी ज्यादा बढ़ जाएगा क्योंकि पब्लिक बट जाएगी
क्या कहना है आप लोगों का इस बारे में कमेंट करके जरूर बताइएगा हमारे इस पोस्ट में फिलहाल इतना ही