आयुष शर्मा फिर एक बार बॉलीवुड में अपनी नई मूवी के साथ धमाकेदार एंट्री करने वाले है जिसका उनके फैंस व दर्शको को काफी समय से इंतजार था
आयुष शर्मा अपनी हर एक फिल्म के साथ अपनी फिजिक भी काफी स्ट्रांग करते जा रहे हैं, साथ ही साथ उनका बॉलीवुड में प्रोफेसनल एक्टर पोटेंशियल भी नजर आना शुरू हो चुका है, उनकी मूवी लव यात्री और मूवी अंतिम द फाइनल ट्रुथ के बाद अब इनकी एक तीसरी फिल्म रिलीज हो रही है जिसका नाम है, रुसलान (Ruslaan Movie Release Date 2024)
Ruslaan Movie Release Date 2024 :
वैसे तो यह फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज होगी, लेकिन अब इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो चुका है, तो कैसा है इस फिल्म का टीजर क्या है, इस मूवी में ख़ास पढ़िए हमारी पूरा आर्टिकल
Ruslaan Movie Teaser
टीजर से तो यही पता चल रहा है कि, जो मुख्य किरदार है उसका एक अतीत होगा जो अच्छा नहीं होगा जो एक गिटारिस्ट एंड सिंगर भी होगा, आर्टिस्ट भी होगा एंड अपने पास्ट को लेकर वो सिंगर से गैंगस्टर भी बन जाएगा, जिसमें हमें अन्य किरदार में विद्या मालवडे के साथ जगपति बाबू , संगय त्शेलत्रिम, जहीर इकबाल भी दिखने वाले हैं I
वो तो हमें इसके ट्रेलर को देखने के बाद ही पता चलेगा यहां टीजर में इतना कुछ रिवील नहीं होता है लेकिन एक्शन के मामले में ये काफी अच्छी दिख रही है ऊपर से अंतिम में जो आयुष ने बॉडी दिखाई थी अपनी सीधा सलमान से टक्कर ले रहे थे I
आयुष शर्मा ने वैसे तो रोमांटिक रोल से अपने कैरियर की शुरुआत करी लेकिन इसके बाद अंतिम द फाइनल tweet के जरिए इन्होंने अपने एक्शन से ऑडियंस को काफी ज्यादा इंप्रेस किया था अब अगर हम देखते हैं I
इनकी पहली फिल्म और आखिरी फिल्म यानी कि रुसलान में तो हमें आयुष शर्मा के कैरेक्टर में एक ड्रास्ट्रिंग इन्होंने कड़ी मेहनत करके बहुत ही अच्छी बॉडी बनाई है इनकी ऑन स्क्रीन प्रेजेंस इस 1 मिनट 35 सेकंड लंबे टीजर में रॉक सॉलिड लग रहा है
जिसमें इमोशन एंड एक्शन भर-भर के होंगे एंड जिस तरह से आयुष ब्लैक एंड वाइट टक्सीडो में एक्शन कर रहे हैं मुझे जॉन विक की याद आ गई भाई लेकिन ये वाला जॉन विक आर्टिस्ट भी है तो क्या ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं इसके लिए मैं तो एक्साइटेड हूं बट एट द सेम टाइम वड भी कि कहीं ये बॉलीवुड के की एक्शन थ्रिलर की तरह सेम सेम ना लगे I
Ruslaan Movie Trailer
Ruslaan Movie Release Date 2024 : बॉलीवुड रिपोर्ट की माने तो कह सकते हैं कि आयुष शर्मा का पास से कुछ हैवली कनेक्शन भी होने वाला है और रुसलान ट्रीजर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि आयुष शर्मा इस फिल्म में एक सीक्रेट एजेंट के तौर पर नजर आएंगे I
आई होप कि स्टोरी वाइज हमें कुछ डिफरेंट देखने को मिले क्योंकि इसके डायरेक्टर ने बोला था कि एक्शन से ज्यादा यह फिल्म ऑडियंस के साथ इमोशनली कनेक्ट करेगी एंड जैसे टीजर में बचपन वगैरह दिखाया जा रहा है तो हां लग तो रहा है कि इमोशंस तो है क्योंकि देखो ना केजीएफ में बचपन वाला इमोशन था एनिमल में बचपन वाला इमोशन था I
Read More Article : Hero Mavrick 440 Price in India : मार्च में लांच होने जा रहे हीरो की धाकड़ बाइक का ये है प्राइस
जिससे ऑडियंस अच्छे से कनेक्ट कर गई थी तो आई होप कि यहां भी वो कनेक्ट कर जाए तो (Ruslaan Movie Release Date 2024 )आयुष गिटार के साथ एक्शन वाले मोड में कैसे परफॉर्म करते हैं यह तो देखना पड़ेगा एक्शन अच्छा है इमोशनल टच भी है I
हमे आशा है की स्टोरी लाइन अच्छी हो क्योंकि स्टोरी इज अ बेस ऑफ एनी फिल्म इसके ऊपर और भी बात करेंगे लेकिन ट्रेलर का इंतजार करते हैं बाकी फिल्म आ रही है 26 अप्रैल 2024, को आप बताओ अगर आपने टीजर देखा है तो आपको कैसा लगा I