पाटन। परिक्षेत्रीय साहू संघ तेलीगुंडरा के त्रिवार्षिक आम चुनाव साहू सदन तेलीगुंडरा में शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें ग्राम भनसुली निवासी रामनारायण अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
उपाध्यक्ष पद पर कौही निवासी कामता प्रसाद साहू एवं आरती साहू ग्राम सोरम निर्वाचित हुए हैं, वहीं संगठन सचिव पद पर डॉ.छत्रपाल साहू ग्राम तरीघाट
एवं भगवती साहू ग्राम भनसुली ने जीत दर्ज की। मतगणना समाप्त होने के बाद परिणाम घोषित किया गया एवं विजयी प्रत्याशियों को समाजिक पदाधिकारियों ने बधाई दिया।

