KKR VS RR

KKR VS RR : IPL 2024 में होगी 2 बड़ी टीमों के बीच नंबर 1 की लड़ाई

WhatsApp Group Join Now

KKR VS RR : IPL सीजन 2024 में अब मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच में है जो नंबर वन के लिए लड़ रही है यानी कि टॉप दो टीमों के बीच में अब घमासान होने वाला है और इन दोनों में से जो भी जीतेगा वह Number One की टीम बन जाएगी I

Shreyas Iyer, Yuzvendra Chahal.
Shreyas Iyer, Yuzvendra Chahal.

जी हां यह मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच में जो इस वक्त IPL में सबसे खतरनाक है और सबसे ज्यादा मुकाबले जीतती आ रही है ये टीमें हैं I राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर दरअसल राजस्थान और केकेआर के बीच में मुकाबला कोलकाता में ही होने वाला है I यानी कि ईडन गार्डेंस में केकेआर के होम ग्राउंड पर और ये मैच नंबर वन के लिहाज से काफी अहम है राजस्थान रॉयल्स इस वक्त नंबर एक की टीम बनी हुई है I

KKR VS RR : High Risk, High Reward

पॉइंट्स टेबल में तो नंबर दो पर कोलकाता नाइट राइडर्स है केकेआर के पास नंबर एक बनने का मौका है अगर टीम अच्छे रन रेट से जीतती है I केकेआर का ये छठा मैच है तो राजस्थान रॉयल्स का ये सातवां मैच होगा I केकेआर के आठ अंक हैं तो राजस्थान रॉयल्स के 10 अंक है यानी कि केकेआर जीतती है तो ये 10 अंकों के साथ आगे जा सकती है नंबर एक और अगर राजस्थान जीतती है तो 12 अंक हो जाएंगे “KKR VS RR” I

सोचिए कि अभी सही 12 अंक अभी तो पहला हाफ भी खत्म नहीं हुआ और राजस्थान रॉयल्स की टीम जो है व इतनी ऊपर पहुंच जाएगी तो यह मुकाबला नंबर वन के लिहाज से बेहद जरूरी है I राजस्थान रॉयल्स की टीम जो है वह घर में जाकर हराना जानती है चाहे वह मुंबई हो चाहे पंजाब हो और अब केकेआर के घर में टीम जा रही है I

Shreyas Iyer and Aaron Finch in action
Shreyas Iyer and Aaron Finch in action

“KKR VS RR” इनके पास ऐसे ऐसे बल्लेबाज है जो कभी भी मुकाबले को पलट देते हैं वहीं केकेआर की टीम अगर देखें तो जब से गौतम गंभीर मेंटर बने हैं और शुरेश सैयर कप्तान है, तब से यह जो कॉमिनेशन है, यह Super Hit साबित हो रहा है और इस टीम ने भी हारे हु मुकाबले जीते हैं हारे हुए I

मुकाबलों को जीत में तब्दील किया है, ऐसे मुकाबले इन्होंने बनाए हैं जो शायद किसी ने सोचे नहीं होंगे, दोनों ही टीमें काफी मजबूत है लेकिन अगर हेड टू हेड देखें तो कांटे का मुकाबला हमेशा देखने को मिला है I “KKR VS RR” दोनों टीमों के बीच में 28 मुकाबले खेले गए हैं I केकेआर ने 14 तो राजस्थान रॉयल्स 13 मुकाबले जीते हैं एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला I

RR vs KKR Highlights
RR vs KKR Highlights

अब यहां पर अगर टीम देखें तो केकेआर का पलड़ा थोड़ा सा भारी लगता है, क्योंकि फिल्ट सॉल्ट जिन्होंने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया, सुनील नरन शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं वेंकटेश अयर, शश अयर, अंकश रघुवंशी जिन्होंने अच्छी पारी खेली आंद्र रसल जिनका कोई तोड़ नहीं I रिंकू सिंह, मिचल स्टाक, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए I

तो हो सकता है कि जॉश बटलर ना खेले संजू सैमसन, यशस्वी जैसवाल, रयान प्रयाग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर जो पिछले मैच के हीरो रहे थे I रोमन पावेल, रविचंद्र अश्विन, यूजी चहल, पर्पल कैप होल्डर ट्रेंट बोल, केशव महाराज और कुलदीप सेन तो ये दोनों की प्लेइंग 11 हो सकती है I जॉज बटलर जो है शायद आज का मुकाबला ना खेले ऐसा हो सकता है, अगर वो फिट हुए तो शायद वो खेल लेंगे और केकेआर की टीम की अगर बात की जाए तो इनके पास एक से बढ़कर एक मारती शामिल है I

Read More Article : Singham Again clash with Pushpa 2 : सिंघम फिर से भिड़ेंगे, पुष्पा 2 और थलपति विजय, रजनीकांत के साथ

जो कभी भी Match को पलट सकते हैं अगर अभी से इन दोनों टीमों का आकलन किया जाए तो ये मुकाबला जो है -50 रहेगा एक टीम की बल्लेबाजी मजबूत है तो एक टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत है, KKR VS RR लेकिन मिडल ऑर्डर की बात करें तो यहां पर ज्यादा नंबर केकेआर को मिलेंगे क्योंकि मिडिल ऑर्डर कहीं ना कहीं राजस्थान रॉयल्स का कमजोर है

Shreyas Iyer and Aaron Finch in action
Shreyas Iyer and Aaron Finch in action

KKR VS RR मुकाबला राजस्थान और केकेआर के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डन में होने वाला है अब देखना होगा कि ईडन गार्डन में किसकी जीत होती है और कौन नंबर वन बनता है I वैसे इस बारे में आपकी क्या राय है बताइएगा इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top