वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट में भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला
वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे और आख़िरी टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है. यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.
भारतीय टीम बल्लेबाज़ी शुरू कर चुकी है. ख़बर लिखे जाने तक 2.2 ओवर का गेम खेला जा चुका है. भारत ने बिना किसी नुक़सान के 2 रन बना लिए हैं.
इस सिरीज़ में भारत 1-0 से आगे है. अहमदाबाद टेस्ट में भारत ने वेस्ट इंडीज़ को पारी और 140 रन से शिकस्त दी थी.
इस मैच में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली थी.

