छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती : दूसरा चरण शुरु 27 अगस्त तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन

NFA@0298
2 Min Read

छत्तीसगढ़ पुलिस में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. छत्तीसगढ़ में जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा (PHQC25) के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त 2025 से शुरू हो गई है.

यह भर्ती छत्तीसगढ़ व्यापम (व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर) के माध्यम से आयोजित की जा रही है. इस भर्ती के तहत 5000 से अधिक रिक्त पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उम्मीदवार 27 अगस्त की शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यह परीक्षा पहली बार पूरी तरह से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा रही है. आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपनी मूल निवासी प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे.

परीक्षा शुल्क को लेकर सरकार ने उम्मीदवारों को राहत दी है. यदि कोई उम्मीदवार छत्तीसगढ़ का मूल निवासी है और वह परीक्षा में शामिल होता है, तो उसे परीक्षा शुल्क वापस कर दिया जाएगा. यह राशि उसी बैंक खाते में वापस की जाएगी, जिससे आवेदन शुल्क का भुगतान किया गया है.

इस भर्ती अभियान को लेकर पुलिस विभाग और व्यापम दोनों ने मिलकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं ताकि किसी भी स्तर पर किसी प्रकार की गड़बड़ी या असुविधा न हो. परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को आगे की शारीरिक दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया से गुजरना होगा. इसके बाद ही अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाएं: https://vyapam.cgstate.gov.in

Source link

Share This Article
Leave a Comment