ट्रक ने स्कूल बस को मारी टक्कर

NFA@0298
1 Min Read

दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस ड्राइवर के सिर पर गंभीर चोट आई है, जबकि तीन बच्चे भी घायल हुए हैं।

ड्राइवर मौके से फरार 

घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल बच्चों को बस से बाहर निकाला। हादसे के बाद बच्चे काफी सहमे हुए हैं।

सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन भी मौके पर पहुंच गया और बच्चों को दूसरी बस में शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि स्कूल की दो बसें साथ चल रही थीं, तभी आगे ट्रैफिक स्लो होने पर ट्रक ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं की और पीछे से बस को जोरदार टक्कर मार दी।

फिलहाल छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है और फरार ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

Source link

Share This Article
Leave a Comment