आज के Indian Premier League Match में लगभग लखनऊ के खिलाफ एक तूफानी सेंचुरी लगाई, जी हां लगभग लगभग सेंचुरी तक पहुंची गए थे Phil Salt, लेकिन 11 रन कम रह गए अगर कुछ रन ज्यादा होते लखनऊ कुछ रन ज्यादा बना देती तो Phil Salt बहुत तूफानी शतक भी लगा देते I
तो आखिरकार है कौन यह Phil Salt कहां से आते हैं क्या करते हैं कैसे IPL की वो नई सनसनी बन गए हैं I
इस बारे में जरा बात कर लेते हैं लेकिन फिल सॉल्ट के बाद मैं बताने से पहले आपको यह बता दूं कि उधर तो फिल सॉट ने मौका पाते ही चौका मार दिया जैसे ही मौका मिला दोनों हाथों से लपक लिया और शानदार अध शतक जड़ दिया मौका मिलता शतक भी जड़ देते तो उन्होने तो मौका लपक लिया I
Phil Salt जिनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेढ़ करोड़ के उनके बेस प्राइस पर खरीदा था और Phil Salt ऐसे ही सीधा एंट्री नहीं पाई थी उन्होंने अ फिल सॉल्ट को किसी ने खरीदा नहीं था I फिल सॉल्ट जेसन रॉय की जगह पर रिप्लेसमेंट के तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे जेसन रॉय ने अपना नाम वापस ले लिया था I
जिसके बाद इंग्लैंड के इस ओपनर यानी कि फिल सॉल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने डेढ़ करोड़ में अपने साथ जेसन रॉय की जगह पर जोड़ा अब जैसे ही Phil Salt आए हैं आते ही छा गए हैं I
हर मैच में लकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं रंस बना रहे हैं इस पूरे Indian Premier League में तहस नहस मचा कर रखा है वो केकेआर की तरफ से इस साल के अभी तक के नंबर वन बैटर है उनसे ज्यादा रन अभी तक केकेआर के लिए इस सीजन किसी ने भी नहीं बनाए हैं I
Phil Salt ने पांच मैचों में 191 रन बनाए हैं हाईएस्ट स्कोर आज का रहा है 89 नॉट आउट 47 का शानदार औसत है और 160 का स्ट्राइक रेट अब यह बल्लेबाज इतनी शानदार बल्लेबाजी कर रहा है कि इसके बारे में और जानना तो बनता है तो आपको बता दें फि अ अंग्रेजी खिलाड़ी हैंइंग्लैंड में ही ससेक्स काउंट क्रिकेट क्लब के लिए वो खेलते हैं I
28 अगस्त 1996 में इनका जन्म इंग्लैंड में ही हुआ था यानी कि अभी सिर्फ 27 साल के हैं यानी कि युवा है फिल सल सिर्फ आईपीएल ही नहीं पीएसएल में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं, 2018 में लाहौर कलंदर से खेले थे 2019 में इस्लामाबाद यूनाइटेड से खेले थे इसके अलावा करबिन प्रीमियर लीग में भी उनका बल्ला बोल चुका है, CPL में उन्होंने बारबाडोस ट्राइडें की तरफ से क्रिकेट खेला था और उसके बाद अब आईपीएल में भी उन्होंने शुरुआत कर दी है I
बड़ी बात यह है कि फिस जिस आसानी से बल्लेबाजी कर रहे हैं बल्लेबाजी को बहुत स्मूथ दिखा रहे हैं वो 89 नॉटआउट जो बनाए हैं वो बहुत तेज बना लिए सिर्फ और सिर्फ 47 गेंदों में यानी कि लगभग 190 के स्ट्राइक डेट के साथ 14 चौके और तीन के साथ उन्होंने ये 89 बनाए हैं बड़ी बात है कि अगर ‘Lucknow Super Giants’ की टीम 20 रन 30 रन ज्यादा बनाती तो भी केकर इस मैच को जीत जाती लेकिन तब फिल सॉल्ट को शतक बनाने का मौका मिल जाता लेकिन हमारे लिए एक तरीके से ये सेंचुरी ही है क्योंकि 89 नॉट आउट एकदम 100 के आसपास ही है I
तो हम इसको सेंचुरी मानते हैं और क्योंकि बाय लक उनकी एंट्री हुई है इस आईपीएल में तो यह और बड़ी बात है कि भाई पहले किसी ने खरीदा नहीं उसके बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर आए जैसे ही आए छाए खैर आगे देखते हैं कि कितना अच्छा प्रदर्शन वो कर पाते हैं क्या ऐसे ही लगातार प्रदर्शन करके अपनी टीम को चैंपियन बना पाते हैं या फिर नहीं I
Read More Article : Maidaan Movie Review : एक सुपर हीरो की कहानी, अजय का फिर बड़े पर्दे पर शानदार प्रदर्शन
वैसे इस बारे में आपकी क्या राय है बताइएगा इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया