संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं, छत्तीसगढ़ ने 12वीं एवं बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 225 स्टाफ नर्स पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त 2025 से शुरू होकर 3 सितंबर 2025 शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा 21 सितंबर 2025 को पांच संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा और अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी vyapamcg.cgstate.gov.in पर जारी ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

