Shaitaan Movie 6 day Box Office Collection : आज हम अपने आर्टिकल में शैतान मूवी के 6 वे दिन का कलेक्शन के बारे में बताने जा रहे है, शैतान मूवी जिसको देखकर आपको यह लगेगा कि यार क्या वाकई में यह मूवी अच्छी है या सिर्फ कलेक्शन ही इसका अच्छा जा रहा है I
इस मूवी में वाकई में जो चीजें जिस तरीके से प्रेजेंट करी गई है वह बहुत शानदार है और यही कारण है कि शैतान का जो कलेक्शन है वो अभी कमजोर सप्ताह होने के बावजूद भी इतना अच्छा चल रहा है I शैतान का कलेक्शन अभी अगर हम लोग बात करें तो इसकी 6 वे दिन की एडवांस बुकिंग की मतलब आज 13 मार्च 2024 को इसकी एडवांस बुकिंग हुई थी I
आज इसकी एडवांस बुकिंग करीब 1.2 करोड़ की हुई थी, नंबर ऑफ शोज की बात करें तो अभी भी ऑलमोस्ट 12000 शो इसके मौजूद है और एवरेज टिकट प्राइस कंसीडरिंग जिस तरीके से पब्लिक इसको देखने जा रही काफी कम है I
Shaitaan Movie 6 day Box Office Collection
Day | Collection |
---|---|
Day 1 Box Office Collection | 14.75 Cr |
Day 2 Box Office Collection | 18.75 Cr |
Day 3 Box Office Collection | 20.5 Cr |
Day 4 Box Office Collection | 7.25 Cr |
Day 5 Box Office Collection | 6.5 Cr |
Day 6 Box Office Collection | 6.25 Cr |
162 रूपये इसकी एवरेज टिकट प्राइस आ चुकी है और नंबर ऑफ टिकट करीब 72000 इसके टिकट्स बिक चुके हैं तो ये काफी अच्छी रिपोर्ट आई है I
चार दिनों में इसका 88 करोड़ का टोटल ग्रॉस कलेक्शन हो चुका है इसका अगर मैं आपको ब्रेकडाउन बताऊं तो इसका इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन हुआ है 72 करोड़ और चार दिनों का ओवरसीज कलेक्शन जो हुआ है वो हुआ है 15.25 करोड़ तो ऐसे में इस मूवी ने ऑलरेडी वर्ल्ड वाइड ग्रॉस में तो 88 करोड़ कमा लिए हैं अब नेट कलेक्शन जो होता है वो ओबवियसली ड़ा सा अलग होता है तो ऐसे में इंडिया में जो इसका नेट कलेक्शन 61.2 करोड़ हुआ है I
6 day Box Office Collection
अब अगर मैं बात करूं पांचवे दिन की तो पांचवे दिन अभी तक जो इसका कलेक्शन है वो 3 करोड़ का हो चुका है तो ऐसे में हम कह सकते हैं 64 करोड़ के आसपास मतलब कि पाच दिनों में इस मूवी ने 90 करोड़ का जो आंकड़ा है उसको तो क्रॉस कर ही लिया है और ये इस मूवी के लिए काफी अच्छा भी आंकड़ा है यह कह सकते हैं I
सबसे बड़ी खास बात तो यह है कि जिस तरह की Shaitaan Movie 6 day Box Office Collection मूवीज को लेकर आज की तारीख में रिस्पांस जा रहा है पब्लिक का उस रिस्पांस को देखते हुए यह और भी ज्यादा इंटरेस्टिंग हो जाता है I दरअसल पब्लिक आज की तारीख में बिल्कुल अटेंट हो चुकी, कि नहीं यार हम लोगों को कौन सी मूवी देखनी है और कौन सी नहीं देखनी , ऐसे में इस मूवी का जो जलवा है वो वाकई में लोगों को पसंद आ रहा है I
खास करके आर माधवन का रोल खलनायक के रूप में लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, पहली बार आर माधवन खलनायक के रोल में अपनी भूमिका अदा की है यह फिल्म 8 मार्च को सिनेमा करो में रिलीज हुई थी ।
इस मूवी को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है, और अजय देवगन ने खुद प्रोड्यूस किया है, मूवी में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोड़ीवाला लीड रोल में हैं यह फिल्म गुजराती फिल्म “वश” का रीमिक है।
Read More Article : Ruslaan Movie Release Date 2024 : आयुष शर्मा की धमाकेदार मूवी, इस दिन होगी रिलीज
अब आप बताइएगा इस Shaitaan Movie 6 day Box Office Collection मूवी को लेकर क्या कुछ कहना है और अगर आपने नहीं देखी है तो कब देखने का प्लान कर रहे हैं कमेंट करके जरूर बताइए ,ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए News Shortcut से जुड़े रहे I