Power Sector Stocks India बीते कुछ महीनों में पावर सेक्टर्स के स्टॉक्स ने अच्छा रिटर्न दिया है फिलहाल शेयर बाजार में पावर सेक्टर्स के दो स्टॉक्स ऐसे हैं जो फराटा भर रहे हैं I
ब्रोकरेज हाउसेस भी इसे लेकर बुलिश हैं कौन से हैं वो 2 Power Stock, क्या कहना है I ब्रोकरेज हाउसेस का निवेशकों को क्या करना चाहिए, उन दोनों पर्टिकुलर स्टॉक्स में सब कुछ जानेंगे इस आर्टिकल में …
Power Sector Stocks India
पहला स्टॉक : REC LIMITED
REC LIMITED जो बाजार में रॉकेट हुआ पड़ा है, गुरुवार यानी 2 मई 2024 को REC LIMITED में जोरदार तेजी देखने को मिली शेयर 1 बजे के आसपास 9.25 फीसद चढ़कर 550 पर कारोबार कर रहे थे और शुरुआती कारोबारी सत्र में तो REC LIMITED के शेयर 9 फीसद से ज्यादा उछलकर 555.70 जो इसका नया उच्चतम स्तर है और इस हफ्ते REC LIMITED ने 20 फीसदी से ज्यादा का बेहतरीन रिटर्न दिया है I
2 ट्रेंडिंग सेक्शन 18 फीसदी से ज्यादा उछल गया है I अप्रैल में स्टॉक ने 12 फीसद लगभग 13.25 फीसद का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है, इस साल में अब तक इसने 34 फीसद से ज्यादा का उछाल दिखाया है I
एक साल में यह 283.14 फीसद तक तेज हुआ है, REC के शुरू में हालिया तेजी उसके मार्च तिमाही के नतीजों के बाद आई है Ib कंपनियों ने बीते मंगलवार को बताया कि मार्च 2024 तिमाही में उसका नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर ईयरली बेसिस पर 25 फीसद बढ़ा है I Power Sector Stocks India, वहीं इसका नेट प्रॉफिट करीब 33 फीसद बढ़ा है कंपनी ने बताया कि दूसरे स्रोतों से ज्यादा आय और प्रोविजन को राइट ऑफ करने से उसे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिली I
कंपनी का ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स यानी ग्रॉस एनपीए मार्च तिमाही में 2.71 फीसद रहा जो इसके पहले सितंबर तिमाही के यानी दिसंबर तिमाही के आखिर में 2.78 फीसद थी I वही कंपनी का नेट एनपीए मार्च तिमाही में 0.86 फीसद रहा जो इससे पहले दिसंबर तिमाही के अंत में यानी आखिर में 0.82 फीसद था, आरएससी लिमिटेड एक एनबीएफसी है जो पूरे भारत में पावर सेक्टर के फाइनेंसिंग और डेवलपमेंट पर फोकस करती है I ( Power Sector Stocks India )
साल 1969 में इसकी स्थापना हुई थी और 2023 में आरएससी ने हवाई अड्डो मेट्रो रेल रेलवे बंदरगाहों पुलों जैसे क्षेत्रों को सम्मिलित करने के लिए नॉन पार इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक सेक्टर में भी अपने आप को डायवर्सिफाई किया था I प्रोकश फर्म सीएलएसए ने आरईसी पर बाय रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस पहले के 560 से बढ़ाकर 595 कर दी है A
दूसरा स्टॉक : PFC
Power Finance Corporation में भी आज के सत्र में गजब की तेजी देखने को मिली, पावर फाइनेंस कॉर्प के शेयर 7.5 फीसद की तेजी के साथ अपने ऑल टाइम के करीब पहुंच गए थे I पिछले दो सेशंस में PFC ने 13 फीसद ज्यादा की तेजी दिखाई है और इस हफ्ते तो सिर्फ इसने 16 फीसद तक का उछाल दिखाया है I
अप्रैल में 13 फीसद से ज्यादा तक का उछाल और इस साल में अब तक यह 24.7 4 फीसद का रिटर्न दे चुका है I इसमें 10 फीसद की गिरावट आई थी, फरवरी में मार्च में यह शेयर 3 फीसद बढ़ा था, लेकिन कुल मिलाकर इस साल अब तक यह शेयर करीब 20 फीसद तक चढ़ चुका है I
Read More Article : Pharma Sector की तेजी का उठाएं फायदा, Share Market में निवेश का शानदार मौका
Power Finance Corporation देश में पावर प्रोजेक्ट्स को फंड करती है I कंपनी स्टेट पावर यूटिलिटीज सेंट्रल पावर यूटिलिटी पार डिपार्टमेंट प्राइवेट सेक्टर यूटिलिटीज जॉइंट सेक्टर पार यूटिलिटीज पावर इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग की जरूरतों को पूरा करती है बता दें कि आरएसी और पीएफसी दोनों साल 2023 में निफ्टी पीएसई इंडेक्स के टॉप गनर्स रहे थे I
तो ये खबर हमने आपकी जानकारी के लिए पेश की है, भारतीय बाजार में कोई भी निवेश से पहले अपनी फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेने ना भूले और आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं I