छत्तीसगढ़ के ओरछा में हुए नक्सली मुठभेड़ में घायल स्थानीय बच्चों से मिलने अध्यक्ष दीपक बैज रायपुर के अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल बच्ची से मुलाकात कर उसका हाल-चाल पूछा l
साथ ही परिजनों और डॉक्टर से भी इलाज को लेकर बातचीत की l वही पीसीसी अध्यक्ष ने ओरछा में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया और छत्तीसगढ़ में हो रही नक्सली एनकाउंटर्स को छत्तीसगढ़ सरकार की जानी समझी साजिश बताया l
बता दे की 11 दिसंबर को हुए इस एक्सीडेंट एनकाउंटर में सरकार ने दावा किया है कि इसमें सात नक्सलीयो का एनकाउंटर हुआ है ,वही पीसीसी अध्यक्ष ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए पुलिस द्वारा आम नागरिको को हताहत करना बताया है l

