Manjummel Boys Real Story सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, यह फिल्म 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी और 22 फरवरी 2024 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने 34 दिनों में ही वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 225 करोड़ रुपये का किया है।
Manjummel Boys Real Story : इस फिल्म ने अपने लागत का ही 10 गुना ( 200 core values film ) से ज्यादा बॉक्स ऑफिस से कमाई कर लिया है। इस फिल्म की कहानी को खूब सराहा जा रहा है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद ओटीटी पर दस्तक देते ही फिल्म ट्रेंड कर रही है।
फिल्म की कहानी और कास्ट
बात करें इस फिल्म की कहानी की तो ‘मंजुम्मेल ब्वॉयज’ एक दोस्तों के ग्रुप की कहानी है, शुरुवात में बताया गया है की इसमें लड़को का ग्रुप जो बचपन से ही लंगोटिया यार है तो एक दिन वो घूमने निकलते हैं I कोची से तमिलनाडु के कोडाइकनाल तक ट्रिप प्लान करते हैं। तभी उन्हें एक अनएक्सपेक्टेड मिसएडवेंचर का सामना करना पड़ता है और उनकी हैप्पी हॉलीडे ट्रिप एक बुरे सपने में बदल जाती है।
यह फिल्मरियल लाइफ इंसिडेंट पर Manjummel Boys Real Story आधारित स्टोरी है जो कोची के पास मंजु मेेल गांव के लड़कों के साथ हुई थी I जब वो वैकेशन के लिए कोड़ाई कनाल जाते हैं और मूवी के लास्ट में ओरिजिनल मंजूम बॉयज के ट्रिप फोटोज वगैरह आप देख सकते हो ये एक सर्वाइवल थ्रिलर प्लस रेस्क्यू ऑपरेशन पर बेस्ड फिल्म है I
चिदंबरम निर्देशित फिल्म में सौबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी, बालू वर्गीस, गणपति एस. पोडुवल, लाल जूनियर, दीपक परम्बोल जैसे कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।
जिसमें पहले 30 मिनट तो आपको किसी तरह का थ्रिल वगैरह नहीं मिलेगा क्योंकि वहां उन दोस्तों का बैक ड्रॉप क्रिएट किया जाता है एंड 35 वें मिनट के बाद फिल्म जिस तरह से ग्रिप पकड़ लेती है I
Real Rescue Operation सर्वाइवल फिल्म जहां एक-एक बंदे के साथ आप खुद खुद इमोशनली जुड़ जाते हो जो बंदा नीचे गिरा हुआ है उसके साथ तो अलग ही इमोशनल अटैचमेंट हो जाएगा लेकिन जो उसे बचाने जा रहा है या उसके सारे दोस्त जिस तरह से हार नहीं मानते आपको यह अंदर से फील करवाएगा कि क्या आप भी ऐसा करते है I
फिल्म आपके अंदर इमोशंस का सैलाब क्रिएट कर देगी और सोचने पर मजबूर कर देंगी कि सच्ची दोस्ती क्या होती है यार जहां पुलिस तक हार मान जाती है I वहां दोस्ती आगे आती है ऐसे दोस्ती का एग्जांपल सेट करने वाली कहानी दिखाई गई है यह तो रहा एक तरफ बट जिस तरह से कोड़ाई कनाल एंड गुना केव उस का वो शॉट दिखाया गया है I
जो हमेशा चमकते रहेगा बॉक्स ऑफिस पर तो ऑलरेडी इसने कमाल कर दिया था करोड़ में बनी और 240 करोड़ के ऊपर कमा लिए जो मलालम इंडस्ट्री की वन ऑफ द हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बन चुकी है एंड ओटीटी पर भी यह पक्का कमाल करेगी I फिल्म टोटली फैमिली फ्रेंडली है ना न्यूडिटी ना गालिया, फैमिली के साथ देखो एक बार देखोगे बार-बार दूसरों को बताओगे कि यार ये मूवी नहीं देखी तो क्या देखा
गुफा के अंदर का रेस्क्यू सीन क्रिएट किया गया है एक लड़का जिसे गिरते हुए जैसे दिखाया गया है I मलालम इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक फिल्म आ रही है इस इंडस्ट्री से एंड मंजुम्मेल बॉयज इसी मलालम इंडस्ट्री का एक ऐसा नगीना है I
Read More Article : Stock Market Scam : ये Scam कहीं आपको बर्बाद न कर दें
अगर आपमें ये फिल्म देखी है तो कमेंट करके जरूर बताना कि आपको यह मूवी कैसे लगी, और हमारे Whatsapp-Group को ज्वाइन करे I