Artists will die in 2025: 2025 साल बॉलीवुड के लिए बेहद दुख भरा रहा। इस साल कई जाने-माने अभिनेता दुनिया को अलविदा कह गए। मनोज कुमार, मुकुल देव, अच्युत पोतदार, पंकज धीर, असरानी, सतीश शाह और सबसे बड़ा सदमा—धर्मेंद्र का निधन। इंडस्ट्री इन सभी कलाकारों को कभी नहीं भूल पाएगी।
4 अप्रैल को मनोज कुमार का निधन हुआ। वे देशभक्ति फिल्मों के लिए खास पहचान रखते थे। 23 मई को टीवी और फिल्मों के अभिनेता मुकुल देव का निधन हुआ। 18 अगस्त को ‘3 इडियट्स’ से पहचान बनाने वाले अच्युत पोतदार भी चले गए। 15 अक्टूबर को ‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर का निधन हुआ। इसी महीने कॉमेडी के मशहूर अभिनेता असरानी का भी निधन हो गया। 25 अक्टूबर को सतीश शाह ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया, जो टीवी और फिल्मों के बड़े कॉमेडी चेहरे थे।

सबसे बड़ा झटका तब लगा जब 24 नवंबर 2025 को बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का निधन हो गया। ‘शोले’, ‘चुपके-चुपके’, ‘फूल और पत्थर’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने करोड़ों दिलों में जगह बनाई। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस बेहद भावुक हैं।
इन सभी सितारों ने अपनी कला से बॉलीवुड को ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
उनकी यादें हमेशा हमारे साथ रहेंगी।



