बैजनाथपारा में चला प्रशासन का बुलडोजर, नो-वेंडिग जोन करने की सख्त हिदायत

NFA@0298
1 Min Read

गुरुवार को बैजनाथपारा में नगर निगम की टीम पहुंची और सड़कों के किनारे अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई। साथ ही शहरी क्षेत्र को नो-वेंडिग जोन करने की हिदायत दी गई।

कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डाॅ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन और नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 4 द्वारा शास्त्री बाजार मुख्य मार्ग, बैजनाथपारा अखाडा गली में अभियान चलाकर मुख्य मार्ग से अतिक्रमण एंगल व ठेले हटाकर जब्ती करने की कार्रवाई की गई।

वहीं निगम जोन 7 द्वारा साइंस कालेज के सामने जीई मार्ग में अभियान चलाकर कब्जा हटाये एवं कब्जाधारियों के ठेले गुमटियों को जब्त करने की कार्रवाई की। जोन 9 ने शंकर नगर टीवी टावर से शंकरनगर चौक मुख्य मार्ग में अभियान चलाकर पूर्व में हटाने के बाद पुनः कब्जा कर बैठे ठेले गुमटी व्यवसायियों को हटाकर उनके ठेले गुमटियां जब्त करने की कार्रवाई की गई।

अभियान जनहित में जनसुविधा के लिए मार्गो में सुगम आवागमन देने नगर निगम द्वारा जिला प्रशासन के निर्देश पर पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग के सहयोग से नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग और जोनो के नगर निवेश विभाग के माध्यम से सतत जारी रहेगा

Source Link

Share This Article
Leave a Comment