गुरु घासीदास जयंती पर धुरसा में विधायक रोहित साहू ने की विकास कार्यों की घोषणा,,

NFA@0298
2 Min Read


खबर हेमंत तिवारी

राजिम(फिंगेश्वर)विकास खंड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत धुरसा ग्राम में शुक्रवार कोई गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजिम विधायक रोहित साहू कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया और सम्मानपूर्वक मंच तक ले जाया गया।कार्यक्रम के दौरान विधायक रोहित साहू ने समाज के लिए एक सामुदायिक भवन तथा मां शीतला मंदिर हेतु टीना शेड निर्माण का भूमि पूजन किया। साथ ही ग्राम के विकास को गति देते हुए 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण एवं गुरु गद्दी भवन निर्माण की घोषणा की।

विधायक रोहित साहू ने अपने संबोधन में बाबा गुरु घासीदास की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाज में समानता, सत्य और मानवता के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने समाज में समरसता और भाईचारे की भावना को अपनाने पर विशेष जोर दिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक रोहित साहू रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता छवि भारती ने की। विशेष अतिथि के रूप में इंद्रजीत महाडिक,(जिला पंचायत सदस्य) महेश यादव (नगर पंचायत अध्यक्ष, राजिम), सुघ्घर मल आड़े, गोदावरी लेख राम साहू (जनपद सदस्य), होमेश्वरी व थनेश्वर साहू (सरपंच, ग्राम पंचायत धुरसा), हरीश साहू (सरपंच संघ अध्यक्ष), नूतन साहू, देवेंद्र वर्मा (सरपंच, सिर्री), दुकल्हा राम, हिराधर गायकवाड़, इतवारी रात्रे, मिथलेश मारकंडे, मुकेश बारले, अविनाश बारले, दयालु राम, सुंदरू गायकवाड़ सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही,



Source link

Share This Article
Leave a Comment