
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा बुधवार की देर रात को थाना अन्तू का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ–सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कार्यप्रणाली, मालखाना, हवालात, महिला हेल्पडेस्क व मिशन शक्ति कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर लंबित विवेचनाओं, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, गुण्डा/गैंगस्टर एवं अपराध नियंत्रण संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
-बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ करने, गश्त/चेकिंग को प्रभावी बनाने तथा थाने के समस्त स्टाफ को प्रोफेशनल व संवेदनशील पुलिसिंग अपनाने हेतु निर्देशित किया गया।
-महिला हेल्पडेस्क से संबंधित कार्यों, महिला एवं बालिकाओं से जुड़े संवेदनशील मामलों की विवेचना गुणवत्ता को और बेहतर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
-थाना कंप्यूटर कार्यालय, अभिलेखों की प्रविष्टियों तथा आगंतुक रजिस्टर को चेक करते हुए आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए गए।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने थाना स्टाफ को कानून-व्यवस्था के प्रति उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करने तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं सहज समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

