पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ द्वारा थाना अन्तू का आकस्मिक निरीक्षण

NFA@0298
1 Min Read



प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ दीपक भूकर द्वारा बुधवार की देर रात को थाना अन्तू का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ–सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, सीसीटीएनएस कार्यप्रणाली, मालखाना, हवालात, महिला हेल्पडेस्क व मिशन शक्ति कक्ष का बारीकी से अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर लंबित विवेचनाओं, वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, गुण्डा/गैंगस्टर एवं अपराध नियंत्रण संबंधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
-बीट पुलिसिंग को सुदृढ़ करने, गश्त/चेकिंग को प्रभावी बनाने तथा थाने के समस्त स्टाफ को प्रोफेशनल व संवेदनशील पुलिसिंग अपनाने हेतु निर्देशित किया गया।
-महिला हेल्पडेस्क से संबंधित कार्यों, महिला एवं बालिकाओं से जुड़े संवेदनशील मामलों की विवेचना गुणवत्ता को और बेहतर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
-थाना कंप्यूटर कार्यालय, अभिलेखों की प्रविष्टियों तथा आगंतुक रजिस्टर को चेक करते हुए आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए गए।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ ने थाना स्टाफ को कानून-व्यवस्था के प्रति उत्तरदायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं पारदर्शिता के साथ करने तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित एवं सहज समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



Source link

Share This Article
Leave a Comment