वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह के निर्देशन में मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा रेलवे गाड़ियों और स्टेशनों पर खानपान सेवाओं की गुणवत्ता और सफाई सुनिश्चित करने के लिए नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है।
आज मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस. भारतीयन के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन पर 20828 हमसफर एक्सप्रेस और 12130 आजाद हिंद एक्सप्रेस की पेंट्रीकार सेवाओं का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान खानपान सामग्रियों के सुरक्षित भंडारण के लिए उपयोग किए जा रहे उपकरणों जैसे हॉट केस, बॉयलर और बॉटल कूलर की स्थिति की जांच की गई।
पेंट्रीकार संचालकों को विशेष रूप से स्वच्छता बनाए रखने और केवल रेलवे द्वारा स्वीकृत ‘रेल नीर’ ब्रांड का पानी बेचने का निर्देश दिया गया। अन्य ब्रांड का पानी बेचने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
निरीक्षण के दौरान बिलासपुर स्टेशन पर चार अनाधिकृत वेंडर पकड़े गए, जिन पर नियमानुसार जुर्माना लगाया गया। साथ ही केटरिंग संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना प्लेटफार्म परमिट के गाड़ियों या प्लेटफार्म पर खाद्य सामग्री की बिक्री न करें।

