रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे (Ind vs RSA 2nd ODI) मुकाबले के लिए दोनों टीमें सोमवार को रायपुर पहुंच गईं। शहर में क्रिकेट जूनून फिर एक बार चरम पर है, क्योंकि 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में यह रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा।
टीमें रायपुर पहुंचते ही सुरक्षा घेरे में होटल के लिए रवाना हुईं। वहीं स्टेडियम और आसपास के इलाकों में तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। ग्राउंड स्टाफ ने आउटफील्ड और पिच को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
दूसरे वनडे से एक दिन पहले टीमें मैदान पर जमकर पसीना बहाएंगी। सुबह दक्षिण अफ्रीका टीम का प्रैक्टिस सत्र होगा। शाम को भारतीय टीम अभ्यास के लिए मैदान में उतरेगी।
स्टेडियम परिसर और मार्गों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है। दर्शकों में भी मुकाबले को लेकर जबरदस्त उत्साह है, और टिकटों की मांग लगातार बढ़ रही है।
रायपुर में दोनों टीमों के पहुंचने के साथ ही शहर का क्रिकेट माहौल पूरी तरह गर्म हो चुका है।
रायपुर में यह दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच है। पहला वनडे 21 जनवरी 2023 को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 108 रन बनाए। यह स्टेडियम पर अब तक का सबसे कम टीम स्कोर है। भारत ने 21वें ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। इस पारी में उस समय के कप्तान रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली थी, जो इस मैदान पर अब तक का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर भी है।
गेंदबाज़ी में मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर 3 विकेट झटके थे। जो इस मैदान पर सबसे प्रभावशाली गेंदबाज़ी है।
इसके अलावा, इस स्टेडियम ने सिर्फ अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं — बल्कि घरेलू क्रिकेट, लीग क्रिकेट, और टी–20 लीग मैचों की मेजबानी भी की है। विशेष रूप से आईपीएल में 2013 से लेकर 2016 तक, यह मैदान दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का एक होम वेन्यू रहा है।
यह भी पढ़ें : भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराया, कोहली ने शतकों में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा

