–कम्युनिटी और सोशल इंपैक्ट कैटेगरी में अखिल भारतीय स्तर पर छठवां और छत्तीसगढ़ स्तर पर मिला प्रथम पुरस्कार ।
–विक्रम शाह ठाकुर
कुम्हारी। विचक्षण जैन विद्यापीठ कुम्हारी ने एजुकेशन वर्ल्ड ग्रांड जूरी इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड में कम्युनिटी और सोशल इंपैक्ट की कैटेगरी में अखिल भारतीय स्तर पर छठवां और छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। यह प्रतिष्ठित सम्मान विद्यालय की शिक्षा प्रणाली और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।
दिल्ली के होटल पुल मैन एरोसिटी में आयोजित एक भव्य समारोह में यह पुरस्कार विद्यालय की ओर से अध्यक्ष राजेश सावनसुखा और कोषाध्यक्ष सुनील गोलछा ने ग्रहण किया। यह अवसर विद्यालय के लिए गर्व का पल था क्योंकि यह सम्मान न केवल विद्यालय के शैक्षिक प्रयासों की सराहना करता है, बल्कि विद्यालय के सामाजिक और सांस्कृतिक योगदान को भी उजागर करता है।
विचक्षण जैन विद्यापीठ ने अपनी शिक्षा प्रणाली में नए-नए प्रयोगों के साथ-साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कई कार्यक्रमों की शुरुआत की है। विद्यालय के द्वारा किए गए प्रयासों ने विद्यार्थियों को एक जिम्मेदार और सामाजिक रूप से जागरूक नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन किया है। यह पुरस्कार विद्यालय के निरंतर प्रयासों का परिणाम है साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी संस्था को मिलने वाला गौरवपूर्ण सम्मान है इस सम्मान से नगर का भी मान बढ़ा है।

