₹120 की शराब को ₹250 में बेचने पर विवाद

NFA@0298
2 Min Read


CG Crime : बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में दो महीने पहले हुई हत्या की वारदात में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां अवैध शराब बिक्री को लेकर हुए विवाद में 19 वर्षीय साहिल सोनकर की हत्या और उसके दोस्त किशन यादव के घायल होने के मामले में फरार चल रहे आरोपी आकाश शर्मा को पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया।

– Advertisement –

Ad image

ये भी पढ़ें : Rohit Sharma’s world record : इस 18 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

– Advertisement –

Ad image

घटना उस समय हुई जब दोनों युवक लुतरा उर्स से लौटते वक्त तिफरा सब्जी मंडी के पास ब्लैक में शराब बेच रहे साहिल साहू से 120 रुपए की बोतल के बदले 250 रुपए मांगने पर विवाद में उलझ गए, जिसके बाद साहिल साहू ने अपने साथियों को बुलाकर दोनों पर लकड़ी के बत्तों से हमला करवा दिया। किशन किसी तरह बचकर भाग निकला, लेकिन साहिल की इलाज के दौरान मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : CG Ration Card EKYC : छत्तीसगढ़ में 49 हजार लोगों को राशनकार्ड का होगा रद्द, जानिए लिस्ट में कहीं आपका नाम तो नहीं?

– Advertisement –

Ad image

वारदात के बाद साहिल साहू और एक नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि फरार आरोपी आकाश शर्मा को अब मुंगेर से पकड़कर ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



Source link

Share This Article
Leave a Comment