दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ की पहल
पाटन,,,दुर्ग जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निर्देशानुसार दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ द्वारा स्वामी आत्मानंद ऑडिटोरियम पाटन में एनडीपीएस पर एक कार्यशाला आयोजित की गई थी
इस कार्यशाला में पाटन ब्लॉक के समस्त केमिस्ट साथी उपस्थित थे जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन से सहायक औषधि नियंत्रक संजय झाड़ेकर, औषधि निरीक्षक विष्णु साहू , श्रीमती गायत्री पटेल जी एवं पाटन ब्लॉक की प्रभारी औषधि निरीक्षक श्रीमती जागेश्वरी साहू उपस्थित थी कार्यक्रम में पाटन ब्लॉक के जनपद अध्यक्ष श्री निक्की भाले जी उपाध्यक्ष श्रीमती निशा सोनी सभापति केशव देवांगन की सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक , बाबा वर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे
दुर्ग जिला दवा विक्रेता संघ की ओर से छत्तीसगढ़ केमिस्ट एंड डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव अविनाश अग्रवाल जिला दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष वकार हसन कामदार , सचिव दीपक बंसल ,कोषाध्यक्ष सत्येंद्र जैन , संगठन मंत्री गणेश ताम्रकार जी ,उपाध्यक्ष विनय पंचोली , पीआरओ जयवीर गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य नरेश दहिया, राजेश श्रीवास्तव, प्रशांत शर्मा , ईश्वरी प्रसाद वर्मा, अजय अग्रवाल , प्रमोद बाघ, नंदकुमार ताम्रकार एवं समस्त केमिस्ट उपस्थित थे
पाटन से जितेन्द्र पांडे,दिनेश मिश्रा ,मनोज साहू,बसंत साहू,गोवर्धन सिन्हा,पुरुषोत्तम पेंड्रिया,गोवर्धन सिन्हा मीनाक्षी साहू,रानी तराई से आशीष जैन के अलावा आस पास के मेडिकल संचालक उपस्थित रहे

