पाटन। दुर्ग संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव निरंतर जारी है, माननीय विजय बघेल जी सांसद दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के निर्देशानुसार क्षेत्र में ग्राम पंचायत घुघुवा क में सेजस विद्यालय परिसर के पीछे खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ स्थानीय भाजपा नेता समाजसेवी जनपद पंचायत पाटन में वन एवं पर्यावरण स्थाई समिति के सभापति श्री प्रणव शर्मा जी के कर कमलो से माता सरस्वती की तैल चित्र पर पुष्प माल्यार्पण करके एवं नारियल तोड़कर किया गया, मुख्य अतिथि द्वारा टॉस करके कबड्डी खेल से शुरुआत किया गया। सभापति प्रणव शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए गए जिसमें स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता, रक्तदान आदि का आयोजन किया गया, इसी के अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव चल रहा है, इससे खिलाड़ियों को खेल कर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा, साथ ही इससे खिलाड़ियों के प्रतिभा को उचित स्थान प्राप्ति होगी, सर्वप्रथम ग्राम पंचायत स्तर पर खेलों का आयोजन होगा, आगे विजेता खिलाड़ी मंडल स्तर पर खेल खेलेगा जिसमें पांच मंडल पाटन, अमलेश्वर, कुम्हारी, दरबारमोखली, जामगांव आर होगा, विजेता विधानसभा स्तर पर खेलेंगे, इसके विजेता खिलाड़ी आगे लोकसभा क्षेत्र स्तर पर खेलेंगे, लोकसभा क्षेत्र स्तर पर विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल, खेलकर क्षेत्र का नाम रोशन कर सकता है, सांसद खेल महोत्सव में पहुंचे सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए समस्त खिलाड़ियों को जीत के लिए अग्रिम बधाई देकर प्रेरित किया, इस अवसर पर ग्राम पंचायत घुघुवा क की सरपंच श्रीमती शैलेंद्री साहू, सेजस SMDC अध्यक्ष थानेश्वर साहू, पालक समिति अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, ढाल सिंह साहू, ग्राम पंचायत सचिव अर्जुन सिंगौर, शिक्षक विभाग से सेजस घुघुवा क के प्रभारी प्राचार्य के के पहरी, नोडल अधिकारी अनिल तिवारी, संकुल समन्वयक खिलेश वर्मा, वरिष्ठ शिक्षक जीवनलाल वर्मा, सेजस विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

