एक दीया श्रीराम के नाम नया बस स्टैंड

NFA@0298
1 Min Read


रायपुर। RAIPUR NEWS : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा एक दीया श्रीराम के नाम के दूसरे दिन नया बस स्टैंड में दीया रंगोली वितरण किया गया। सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने कहा नया बस स्टैंड में यात्रियों एवं बस ड्राइवर कंडक्टर साथ में सफाई कर्मचारी और कुलियों को रंगोली पैकेट दिए गए, सोहन साहू का परिवार जो जशपुर का रहने वाला है।

सोहन ने कहा पहला दीया में अपने मंदिर में रामजी के नाम से जलाकर पूजा अर्चना करूंगा बीजेपी प्रदेश मंत्री अमित साहू ने कहा श्रीराम के जयकारे के साथ दिवाली की आगाज हुई और बड़ा संघर्ष के बाद श्रीराम मंदिर बना अयोध्या में सभी नागरिक बंधु से आग्रह अपने अपने घर में श्रीराम के नाम पे दीया जलाकर दिवाली बनाए, इस अवसर पर बीजेपी प्रदेश मंत्री अमित साहू, सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ, अर्पित सूर्यवंशी, तेजकुमार बजाज,चंदर देवानी, किशोर आहूजा, नरसा लालवानी, सुनील कुकरेजा, नितिन कृष्णानी, सुधीर रमानी, राजेश रेलवानी, मोहन वलयानी, धनेश मटलानी, रितेश वाधवा, महेश खिलनानी उपस्थित थे।

– Advertisement –

Ad image



Source link

Share This Article
Leave a Comment