CG Crime : बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में दो महीने पहले हुई हत्या की वारदात में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां अवैध शराब बिक्री को लेकर हुए विवाद में 19 वर्षीय साहिल सोनकर की हत्या और उसके दोस्त किशन यादव के घायल होने के मामले में फरार चल रहे आरोपी आकाश शर्मा को पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़ें : Rohit Sharma’s world record : इस 18 साल के खिलाड़ी ने तोड़ा रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड

घटना उस समय हुई जब दोनों युवक लुतरा उर्स से लौटते वक्त तिफरा सब्जी मंडी के पास ब्लैक में शराब बेच रहे साहिल साहू से 120 रुपए की बोतल के बदले 250 रुपए मांगने पर विवाद में उलझ गए, जिसके बाद साहिल साहू ने अपने साथियों को बुलाकर दोनों पर लकड़ी के बत्तों से हमला करवा दिया। किशन किसी तरह बचकर भाग निकला, लेकिन साहिल की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वारदात के बाद साहिल साहू और एक नाबालिग को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि फरार आरोपी आकाश शर्मा को अब मुंगेर से पकड़कर ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



