सोनपुर में 14 दिसंबर को होगा हिन्दू सम्मेलन का आयोजन

NFA@0298
1 Min Read


पाटन। सर्व हिंदू समाज केसरा मंडल एवं हिन्दू सम्मेलन समिति के संयुक्त तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2025, रविवार को रावणभाठा सोनपुर (पाटन) में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन का शुभारंभ सुबह 11 बजे से होगा। आयोजकों ने बताया कि यह कार्यक्रम सामाजिक एकजुटता, सांस्कृतिक चेतना और संगठनात्मक मजबूती को समर्पित रहेगा।

सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में दुश्यंत साहू दुर्ग जिला सह-कार्यवाह शामिल होंगे। वहीं मुख्य अतिथि संत रामरूप दास महात्मा रामाश्रम, मदकूद्वीप तथा विशिष्ट अतिथि दिनेश साहू पूर्व अध्यक्ष तहसील साहू संघ पाटन उपस्थित रहेंगे।

आयोजक मंडल के अनुसार सम्मेलन के माध्यम से समाज में सांस्कृतिक एवं राष्ट्रीय चेतना को प्रबल करने, सामाजिक समरसता बढ़ाने तथा संगठनात्मक शक्ति को मजबूत करने पर विशेष चर्चा होगी।

कार्यक्रम की व्यवस्था अध्यक्ष जयराम सिन्हा एवं संयोजक डॉ. संतोष कुंभकार के नेतृत्व में अंतिम चरण में है।

आयोजकों ने क्षेत्र के सभी समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में शामिल होने की अपील की है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment