सेलूद ग्राम पंचायत सरपंच खिलेश मार्कंडेय ने सड़क सुरक्षा को लेकर जताई गंभीर चिंता

NFA@0298
2 Min Read


पाटन। ग्राम पंचायत सेलूद के सरपंच खिलेश ‘बबलू’ मारकंडे ने आत्मानंद स्कूल एवं कन्या हायर सेकंडरी स्कूल के पास बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि विद्यालय क्षेत्र के समीप निर्माणाधीन सिक्स लेन सड़क तथा क्रेशर खदान से गिट्टी लाने-जाने वाले तेज रफ्तार हाइवा एवं भारी वाहनों के कारण छात्रों, अभिभावकों और ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

सरपंच मारकंडे ने बताया कि इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। यहाँ छठवीं से बारहवीं तक हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम के सैकड़ों विद्यार्थी दो पाली में अध्ययन करते हैं। स्कूल लगने और छुट्टी के समय क्षेत्र में भारी भीड़ रहती है, ऐसे में तेज रफ्तार वाहनों का संचालन गंभीर खतरा पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से सड़क पर ब्रेकर, स्टॉपर तथा संकेतक बोर्ड लगाने का अनुरोध कई बार किया जा चुका है, लेकिन अब तक विभाग ने कोई कदम नहीं उठाया है। इससे अभिभावकों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

सरपंच खिलेश मारकंडे ने कहा—“लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आज तक न ब्रेकर लगा पाए, न स्टॉपर और न ही चेतावनी संकेतक बोर्ड। सुरक्षा को लेकर विभाग की उदासीनता दुखद है। कई घटनाओं में घायल हुए लोगों के परिवार आज भी पीड़ा में हैं। प्रशासन को चाहिए कि ऐसी घटनाओं से सबक लेकर तुरंत सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करे।”

उन्होंने आगे कहा कि पाटन रोड के मिडिल कट एवं पासिंग पॉइंट वाले स्थानों पर भी स्टॉपर, ब्रेकर और संकेतक बोर्ड लगाने की आवश्यकता है। सरपंच ने पीडब्ल्यूडी विभाग से तुरंत संज्ञान लेकर प्रभावी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि समय रहते कदम उठाने से भविष्य में बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है और किसी परिवार को अपनों को खोने का दर्द नहीं सहना पड़ेगा।



Source link

Share This Article
Leave a Comment