सेक्टर-6 की जर्जर पानी टंकी में फंसे दो युवकों में से एक घायल, दूसरे को SDRF ने सुरक्षित रेस्क्यू किया

NFA@0298
1 Min Read


भिलाई। थाना भिलाई नगर क्षेत्र के सेक्टर-06 स्थित जर्जर पानी टंकी में शनिवार को दो युवक फँस गए। उतरते समय सीढ़ी टूट जाने से एक युवक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दूसरा युवक टंकी के ऊपर फँस गया था। सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस एवं डायल-112 टीम तत्काल मौके पर पहुँची।

घायल युवक अक्षत कुमार प्रसाद (21 वर्ष), जो BBA तृतीय सेमेस्टर का छात्र है एवं सेंट थॉमस कॉलेज में अध्ययनरत है, के हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। डायल-112 की सहायता से उसे तुरंत सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती कराया गया व परिजनों को सूचित किया गया।

वहीं, पानी टंकी के ऊपर फँसे सुमित भक्त (19 वर्ष) को सुरक्षित उतारने हेतु SDRF दुर्ग टीम को बुलाया गया। SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को सुरक्षित नीचे उतारा।

घटना के संबंध में पुलिस द्वारा दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है तथा मामले की जांच जारी है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment