सर्विस रोड पर नहीं थम रहे हादसे, एक बाइक

NFA@0298
4 Min Read


रिपोर्टर – मोहम्मद उस्मान सैफी

रायपुर / धरसीवा । CG NEWS: रायपुर – बिलासपुर हाईवे की सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन का बेतरतीब ढंग से बनना लोगो की मौत का कारण बनता जा रहा लगातार मौतों के बाबजूद शासन प्रशासन एनएचएआई त्रुटि सुधार की ओर जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा परिणाम स्वरूप दुर्घटनाओं में दुपहिया सवारों की मौत का सिलसिला जारी है सिलतरा के समीप सर्विस रोड पर फिर एक बाइक सवार को अनियंत्रित ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

– Advertisement –

Ad image

जानकारी के मुताबिक पहला हादसा सांकरा सिमगा सिक्स लाइन के बाजू से बनी सांकरा से सिलतरा की संकीर्ण सर्विस रोड पर हुआ जहां मृतक विजय प्रताप पिता राम नक्षत्र गुप्ता उम्र 40 निवासी ग्राम जमन टोला जिला देवरिया यूपी अपनी बुलेट बाइक क्रमांक यूपी 52बीजी 9451 से सिलतरा से धरसीवा की ओर सर्विस रोड से जा रहा था तभी शारडा एनर्जी कालोनी के सामने ट्रक क्रमांक सीजी 04डीसी9612 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया ओर बाइक चला रहे विजय की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई

 

– Advertisement –

Ad image

यहां यह बताना लाजमी होगा कि एनएचएआई ने सांकरा से सिलतरा तक हाइवे के पूर्व ओर पश्चिम दोनों दिशाओं में यानी दोनों तरफ बड़ी संख्या में औद्योगिक इकाइयां और दर्जनों गांव होने के बाबजूद बेतरतीब ढंग से मौत की सिक्स लाइन बनाई है सिलतरा में एक मात्र अंडरपास सिक्स लाइन पार करने बनाया वो भी इतना संकीर्ण की दिनभर जाम के हालात बने रहते हैं और सर्विस रोड भी इतना संकीर्ण की क्रासिंग तक मुश्किल होती है क्योंकि सर्विस रोड की दोनों तरफ की साइडों में सिर्फ मिट्टी डालने से वहां गहरे गहरे गड्ढे बने रहते हैं कई बार तो बाइक सवार फिसलकर वाहनों के पहियों में आकर दर्दनाक मौत का शिकार हुए हैं साथ ही सांकरा के चौक में अंडरपास नहीं बनाया यही कारण है कि सांकरा से सिलतरा तक यह सड़क खूनी सड़क बनी हुई है।

रैता में तीन गंभीर

इधर तिवरैया से सिलयारी तिल्दा मार्ग पर रैता टर्निंग में एक बाइक को अनियंत्रित वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक का सर फट गया ओर वह सड़क पर मरणासन्न अवस्था में पड़ा था तीनों घायल युवक सड़क पर पड़े थे और सड़क खून से सन गई थी जैसे ही ग्रामीण राहगीरों की नजर पड़ी उन्होंने पुलिस को सूचना दी और तीनों गंभीर घायलों को धरसीवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया

तीन दिनों से हो रही है लगातार दुर्घटना

तीसरे दिन की घटना गौरी गणेश से ओवर लोड ट्रेलर गाड़ी तेज रफ्तार आ रही गाड़ी मलौद गांव के पर पलट गई जिससे बाल बाल बचे ग्रामीण जब से तिल्दा बरतोरी औद्योगिक क्षेत्र घोषित होने से भारी वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण परेशान हैं।इस प्रकार की घटना को देखते हूं गांवों के सरपंच व जनप्रतिनिधि उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।फिर किसी प्रकार की न सुझाव दिया है न कोई कार्रवाई भी नही।



Source link

Share This Article
Leave a Comment