सर्दी के मौसम के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें अधिकारी : उपायुक्त

NFA@0298
2 Min Read



हमीरपुर। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने जिला के सभी एसडीएम और संबंधित विभागों के अधिकारियों को सर्दी के मौसम के दौरान किसी भी तरह की आपात परिस्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।

सर्दी के मौसम के लिए जिला प्रशासन और डीडीएमए की तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान उपायुक्त ने ये निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस सीजन के दौरान जिला में प्राकृतिक आपदा की आशंका कम रहती है, लेकिन कई बार आग लगने, पेड़ों के गिरने या अन्य दुर्घटनाओं तथा बहुत ज्यादा धुंध एवं कोहरा पड़ने से आपात परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। इन सभी परिथितियों के लिए पहले से ही पर्याप्त प्रबंध होने चाहिए। अग्निशमन, होमगार्ड्स, पुलिस, आपदा मित्रों और अन्य वॉलंटियरों की टीमे किसी भी तरह की आपात परिस्थिति के लिए हर समय तैयार रहनी चाहिए।

उपायुक्त ने बिजली, सड़क, पेयजल, मोबाइल नेटवर्क और अन्य सभी आवश्यक सेवाओं के संबंध में भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि विद्युत लाइनों, भवनों और सड़कों के आस-पास खतरनाक पेड़ों को तुरंत हटाया जाना चाहिए।

उपायुक्त ने कहा कि कड़ाके की ठंड में बस स्टैंडों और अन्य मुख्य सार्वजनिक स्थलों में शहरी निकाय या संबंधित ग्राम पंचायत अलाव जलाने की व्यवस्था भी कर सकती है। बेसहारा लोगों को रैन बसेरों या अन्य भवनों में शरण दी जा सकती है। बेसहारा पशुओं को गौसदन में भेजा जाना चाहिए।

अमरजीत सिंह ने कहा कि डीडीएमए की ओर से समय-समय पर जारी होने वाले मौसम संबंधी अलर्ट एवं चेतावनी के संदेश सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचने चाहिए। उन्होंने पेयजल की गुणवत्ता, खाद्यान्नों एवं आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता और अन्य प्रबंधों को लेकर भी दिशा-निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने कहा कि हर नुक्सान की त्वरित रिपोर्टिंग होनी चाहिए तथा इसकी रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड होनी चाहिए। मरम्मत एवं अन्य कार्यों के प्रस्ताव भी तुरंत अपलोड किए जाने चाहिए।

 

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment