शिक्षकों की मनमानी समय से पूर्व करते हैं स्कूल की

NFA@0298
3 Min Read


सरगुजा। CG NEWS: सरगुजा जिले का आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है किसी न किसी मामले को लेकर शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है। समय से पूर्व स्कूल छुट्टी करने का मामला सामने आया है जहां बच्चों ने आरोप लगाया है कि प्रतिदिन दोपहर 3:बजे स्कूल की छुट्टी शिक्षकों के द्वारा कर दी जाती है। दरअसल पुरा मामला लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पुहपुटरा के चिलबिल प्राथमिक शाला का है। इस स्कूल में दो शिक्षक पदस्थ है।

– Advertisement –

Ad image

शिक्षक राकेश पांडे अवकाश पर है। शिक्षिका मरियम तिर्की के द्वारा संकुल समन्वयक व खंड शिक्षा अधिकारी को बिना किसी सूचना के 5 दिसंबर दिन शुक्रवार की दोपहर लगभग 3:00 बजे स्कूल की छुट्टी कर दी गई। जब स्थानीय मीडिया कर्मी वहां पहुंचे और शिक्षिका से स्कूल कि छुट्टी के संबंध में पूछा तो उनके द्वारा कहा गया शिक्षक की अवकाश होने पर स्कूल के टाइम में संकुल केंद्र जाकर ऑफिशियल का किताब लेने जाने के लिए स्कूल की छुट्टी कर दिया है। वही संबंध में बच्चों ने आरोप लगाया है कि प्रतिदिन शिक्षकों के द्वारा दोपहर 3:00 बजे स्कूल का छुट्टी कर दिया जाता है।

– Advertisement –

Ad image

अब देखने वाली बात होगी कि किस प्रकार की कार्रवाई इन शिक्षकों के ऊपर विभागीय अधिकारियों के द्वारा की जाती है या फिर नोटिस जारी कार्रवाई के नाम पर खाना पूर्ति कर दिया जाएगा। नियमों को ताक पर शिक्षकों के द्वारा मनमानी तरीके से स्कूल का संचालन किया जा रहा है। लखनपुर विकासखंड क्षेत्र के स्कूलों में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है। स्कूली बच्चों ने आरोप लगाया है कि यहां पर स्कूल की छुट्टी 3 बजे ही कर दी जाती हैं तो वही शिक्षक आए दिन कभी शिक्षक शिक्षिका दूसरे तीसरे स्कूल नहीं आते हैं।

शिक्षिका मरियम तिर्की

– Advertisement –

Ad image

इस संबंध में शिक्षिका मरियम तिर्की ने कहा कि शिक्षक राकेश पांडे के अवकाश पर होने से एफएलएन का बुक लेने संकुल केंद्र जाना था इसलिए स्कूल की छुट्टी किया गया। रविवार को होने वाले महा परीक्षा को लेकर ब्लॉक मुख्यालय पेपर लेने भी जाना था।

संकुल समन्वयक साकेत गिरी

इस संबंध में संकुल समन्वयक साकेत गिरी से मोबाइल फोन से बात करने कहा कि बिना किसी सूचना के शिक्षिका के द्वारा स्कूल की छुट्टी किया गया है जो कि गलत है। उन्हें समय अनुसार स्कूल स्कूल का संचालन सुबह 10 से शाम 4:00 बजे तक करना है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment