विश्व सिंधी हिन्दू फाउंडेशन के सम्मेलन में शामिल हुई सिंधी काउंसिल की टीम

NFA@0298
2 Min Read


विश्व सिंधी हिन्दू फाउंडेशन के सम्मेलन में शामिल हुई सिंधी काउंसिल की टीम


25-Nov-2025 4:46 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 नवंबर। विश्व सिंधी हिन्दू फाउंडेशन एसोसिएशन के राष्ट्रीय सम्मेलन विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत शदाणी दरबार तीर्थ के संत युधिष्ठिर लाल सांसद शंकर लालवानी राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख जगवानी राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवानी जीवीएस एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू मनवानी की उपस्थित में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया पूरे देश से एक हजार से ज्यादा लोगों ने भाग लिया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सी ए ए कानून के बारे में विस्तार से बताया और कहा सिंधी समाज ने अपने जीवन में बहुत संघर्ष देखा है। विभाजन की पीड़ा भी झेली है। संत युधिष्ठिर लाल ने अपने उद्बोधन में कहा सिंधी समाज पूरे देश में फैला हुआ है और सभी क्षेत्र में अच्छी भागीदारी  है। व्यवसाय में भी ज्यादा भागीदारी  सिंधी समाज की है।

 

सांसद शंकर लालवानी ने कहा पूरे देश के प्रमुख सिंधी नेतागण को देख कर बहुत खुशी महसूस हो रही है और आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरमुख जगवानी ने कहा सिंधी समाज 1947 में विभाजन का दर्द झेला है अपना सबकुछ छोडक़र भारत आ गया दस लाख से ज्यादा लोगों ने सिंधी छोटा उसका एक ही कारण सिंधी ने हिन्दू धर्म नहीं बदला अपनी जमीन जायदाद त्याग कर हिन्दू धर्म अपनाने के लिए सिंध प्रांत छोड़ कर भारत आया। इस अवसर पर विधायक जो अलग-अलग प्रदेश से आए कुमार ऐलानी अशोक रोहानी पायल कुकरानी एवं सिंधी काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन लड़ानी, दिल्ली अध्यक्ष अशोक लालवानी एवं छत्तीसगढ़ से अमित जीवन, नंदलाल साहित्य, गौरव मनधानी उपस्थित थे।

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment