वरिष्ठ अधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने ‘एडवोकेट जनरल’ से दिया इस्तीफा

NFA@0298
2 Min Read


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि वे महाधिवक्ता का पद छोड़ रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उनके मंत्रिमंडल के साथियों और राज्य के अधिकारियों की पूरी टीम का धन्यवाद दिया, जिनके साथ मिलकर उन्होंने राज्य के हितों की अदालतों में पैरवी की।

साथ ही उन्होंने राज्यपाल का विशेष रूप से आभार जताया कि उन्हें छत्तीसगढ़ का पहला विधि अधिकारी बनने का मौका मिला। मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनकी नियुक्ति के लिए राज्यपाल जी से अनुशंसा की थी।

प्रफुल्ल भारत ने अपने कार्यकाल के दौरान महाधिवक्ता कार्यालय के स्टाफ और बार के सभी सदस्यों से मिले सहयोग के लिए भी धन्यवाद कहा।

सत्ता के गलियारे में उनके इस कदम को लेकर अलग–अलग तरह की चर्चाएं हैं । महाधिवक्ता कार्यालय के जानकार सूत्र कहते हैं कि इस्तीफे के पीछे एक कारण स्वास्थ्य तो है लेकिन कुछ समय से वर्तमान सरकार से कथित दूरियां भी चर्चा में थीं ।
जानकार कहते हैं कि पिछले कुछ समय से यह चर्चा चल ही रही थी कि वे इस्तीफा दे सकते हैं ।

The lens से श्री भारत ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि वजह कुछ भी नहीं है,बस इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment