लखनऊ चिड़ियाघर ने धूमधाम से मनाया अपना 104वां स्थापना दिवस

NFA@0298
3 Min Read


लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान के 104 वें स्थापना दिवस के अवसर पर प्राणि उद्यान परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य में स्थापित समस्त प्राणी उद्यानों लखनऊ, गोरखपुर कानपुर, इटावा लायन सफारी के भूतपूर्व निदेशकों तथा भूतपूर्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) के साथ वन विभाग के उच्चअधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सीपी गोयल, सदस्य सेंट्रल एंपावरमेंट कमेटी  सर्वोच्च न्यायालय, भारत, सुनील चौधरी प्रधान मुख्यमंत्री वन संरक्षक एवं विभाग अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

7

लखनऊ प्राणि उद्यान के 104 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर chronicles of conservation शीर्षक से एक पुस्तक का विमोचन किया गया जिसमें भूतपूर्व निर्देशकों एवं प्रधान मुख्य वन संरक्षको के अनुभव को लेखों के रूप में संकलित किया गया है। सभी अतिथियों का प्राणी उद्यान में तिलक लगाकर और अंग वस्त्र पहनकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ प्राणी उद्यान की निदेशक अदिती शर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन से किया। प्रभाकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव द्वारा प्राणी उद्यान के इतिहास पर प्रकाश डाला।

uux

प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, सुनील चौधरी द्वारा प्रदेश के प्राणी उद्यान के रखरखाव एवं प्रबंधन पर उद्बोधन दिया गया। इसके उपरांत कुकरैल नाइट सफारी के निदेशक राम कुमार द्वारा प्रस्तावित कुकरैल नाइट सफारी पर प्रस्तुतिकरण किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सगी०पी० गोयल द्वारा वन विभाग में उनके कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया उन्होंने कहा कि कुकरैल नाइट सफारी की स्थपना की जाय लेकिन पुरानी धरोहरों को संरक्षित करते हुये चलते रहने पर विचार भी करना आवश्यक है। तत्पश्चात प्राणि उद्यान के उप निदेशक डा० उत्कर्ष शुक्ला द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

सभी सम्मानित अतिथियों को तीन ग्रुप में विभाजित कर विचार विमर्श हेतु सबसे वरिठ अधिकारियों को एक-एक ग्रुप लीडर बनाया गया जिनका विषय zoo management techniques in past के ग्रुप लीडर श्री डी०एन०एस सुमन, सेवानिवृत प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव), future zoo management techniques/challenges and solution के ग्रुप लीडर  मुहम्मद एहसन, सेवानिवृत प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव),  के ग्रुप लीडर  सुनील पाण्डेय, सेवानिवृत प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं विभागाध्यक्ष रहे, एक घंटे विचार विमर्श के बाद तीनों ग्रुप का एक एक कर के सभी सदस्यों के साथ प्रजेंटेशन दिया गया जिसपे काफी विचार विमर्श एंव प्रश्नोत्तरी हुयी, एवं उपरोक्त सभी विषयों के निष्कर्षों को बाद में वन विभाग, के उच्च अधिकारियों के समक्ष निर्णय हेतु प्रस्तुत किया जायेगा।



Source link

Share This Article
Leave a Comment