रिश्वत लेते सीबीआई की गिरफ्त में आए 4 डाक कर्मी रायपुर लाए जा रहे
25-Dec-2025 10:24 PM
पहले भी एक महिला एसडीआई पकड़ी जा चुकी थी
रायपुर, 25 दिसंबर। 40 हजार की रिश्वत लेते पकड़े गए बीजापुर के एसडीआई समेत 4 डाक कर्मचारियों को सीबीआई टीम रायपुर लेकर आ रही है। यह गिरफ्तारी सीबीआई रायपुर के भ्रष्टाचार विंग ने ही की है। आज क्रिसमस अवकाश होने की वजह से डाक विभाग ने चारों के निलंबन की कार्रवाई नहीं किया है। कल शुक्रवार को विधिवत आदेश जारी होंगे। हाल के महीनों में डाक कर्मियों पर सीबीआई की यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले बलौदा बाजार में भी एक
एसडीआई और ओवरसियर को सीबीआई ने पकड़ा था। दोनों को बकायदा जेल भी हुई थी। सीबीआई की चार्जशीट के बाद भी डाक विभाग ने एक कर्मचारी को बहाल कर दिया था। वह भी जमानत मिलने के कुछ दिनों बाद ही बहाल किया गया। जबकि ऐसे मामलों में पूरी तरह से निर्दोष साबित होने के बाद डीई उपरांत ही बहाली का प्रावधान है। इस अभूतपूर्व कार्यवाही में विभाग के परिमंडल कार्यालय और राजनांदगांव में पदस्थ दो अधिकारियों की अहम भूमिका रही है। इस मामले में बड़े लेन-देन की भी परिमंडल कार्यालय में चर्चा रही है।

