मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त, सभी ईनामी थे

NFA@0298
1 Min Read


मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त, सभी ईनामी थे


25-Dec-2025 11:02 PM

नक्सल नेता गणेश उइके समेत 3 ढेर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जगदलपुर, 26 दिसंबर। ओडिशा में मठभेड़ में नक्सल नेता गणेश उइके के साथ तीन और नक्सली ढेर हुए हैं। सभी नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। इन सभी इनाम घोषित किया गया था।

ओडिशा पुलिस ने कंधमाल-गंजाम सीमा क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान केंद्रीय समिति सदस्य गणेश उइके के साथ बरामद तीन अन्य माओवादी कैडरों के शवों की पहचान की है। इन तीनों की पहचान रजनी, उमेश, और सीमा के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) संगठन की ओडिशा स्टेट कमेटी के पार्टी सदस्य थे। उनके पास से दो इंसास राइफल,एक .303 राइफल, गोला-बारूद बरामद किए गए।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि गणेश उइके पर 1.1  करोड़ रजनी, उमेश, और सीमा पर 1 लाख 65 हजार रूपए घोषित किया गया था।



Source link

Share This Article
Leave a Comment