महिला पत्रकार को ट्रेलर ने कुचला

NFA@0298
2 Min Read


महिला पत्रकार को ट्रेलर ने कुचला


18-Dec-2025 11:07 PM

रायपुर,18 दिसंबर। तेलीबांधा  इलाके में गुरुवार को महिला पत्रकार गायत्री सिंह ट्रेलर की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गई । घटना के समय मोबाइल फोन भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे तुरंत संपर्क करना मुश्किल हो गया। तेलीबांधा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि घायल महिला को तुरंत डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल के केजुअल्टी ट्रामा यूनिट में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी स्थिति गंभीर है और चोटें इतनी गंभीर हैं कि पैरों में गंभीर चोट के कारण सर्जरी और कटौती (अंपुटेशन) की संभावना भी जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल चालक फरार है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटना वाहन के तेज गति और संभवतः सड़क पर लापरवाही के कारण हुई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि घायल महिला पत्रकार सड़क पार कर रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। आसपास के लोग तुरंत उनकी मदद के लिए पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए। घटना के बाद आसपास का क्षेत्र पुलिस ने सील कर दिया और ट्रक चालक की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है। परिवार और मीडिया संस्थान ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि महिला पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना।



Source link

Share This Article
Leave a Comment