बांग्ला देश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ किया गया विरोध प्रदर्शन

NFA@0298
2 Min Read



बलरामपुर। उतरौला  में शनिवार दोपहर  विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कट्टरपंथियों का पुतला फूंका।यह प्रदर्शन जिला प्रमुख प्रसार प्रमुख दीपक चौधरी के नेतृत्व में दुःख हरण नाथ मंदिर राजगद्दी  से श्यामा प्रसाद चौराहे पर आयोजित किया गया।

कार्यकर्ता बाइक रैली निकाल कर नगर में  बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए, जिसके बाद कट्टरपंथियों के पुतले को आग के हवाले कर दिया गया।दीपक चौधरी ने इस दौरान कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की हत्याएं की जा रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सार्वजनिक स्थलों पर एक-एक कर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, जिससे भारत के हिंदुओं में आक्रोश है।

नगर अध्यक्ष आयुष जयसवाल ने भारत सरकार से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में पीड़ित हिंदुओं को भारत में शरण देने की प्रक्रिया को आसान बनाया जाना चाहिए, ताकि उन्हें कट्टरपंथियों से बचाया जा सके।

इस प्रदर्शन में संतोष पटवा,अनिल कुमार,शनि कुमार संदीप गुप्ता,अमित कुमार,सुरेश कश्यप ,मोनू कौशल, रविन्द्र कश्यप,महेश गुप्ता,राजेश रिंकू, शुभम मोदनवाल,मारुति गुप्ता,शैलेश गुप्ता, अनिल कुमार,राजू गुप्ता, सरनजीत सैनी,सुरेश कुमार,अनिल कुमार,अभिमन्यु फ़ौजी,रामनरेश  कौशल, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment