
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में थाना अमानगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जसवंतपुरा में 04 वर्षीय मासूम बालक दुर्गेश उर्फ सौरभ कोरी को फिरौती की लालच में अगवा कर हत्या करने के सनसनीखेज प्रकरण में पन्ना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि फरियादी राजू कोरी निवासी ग्राम जसवंतपुरा द्वारा दिनांक 09 दिसंबर को थाना अमानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसके 4 वर्षीय नाबालिग पुत्र को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर संदिग्ध परिस्थितियों में ले गया है। रिपोर्ट पर थाना अमानगंज में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 631/25, धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
थाना प्रभारी अमानगंज उपनिरीक्षक रवि सिंह जादौन द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर एक संदेही को चिन्हित कर अभिरक्षा में लिया। पूँछताछ के दौरान संदेही द्वारा अपना नाम राजेंद्र कोरी पिता सुखदीन कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जसवंतपुरा का होना बताया गया।
पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही व्यक्ति से कड़ाई से पूँछताछ किये जाने पर फिरौती की लालच में मासूम बालक का अपहरण किया था और उसे गाँव में कल्लू चौधरी के सूने घर के कमरे में छिपाकर रखा, परंतु बालक के चिल्लाने पर पहचान खुलने के डर से मैने उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी।
घटना की संवेदनशीलता एवं साक्ष्य की वैज्ञानिक पुष्टि हेतु मौके पर एफ.एस.एल. टीम, डॉग स्क्वाड एवं फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ दल को बुलाकर घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया गया तथा महत्वपूर्ण साक्ष्य सुरक्षित किए गए। मामले में आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में ठोस साक्ष्यों के आधार पर धारा 140(3) (अपहरण/किडनैपिंग में हत्या), 103(1) (हत्या) का इजाफा किया गया तथा आरोपी राजेंद्र कोरी पिता सुखदीन कोरी उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जसवंतपुरा जिला पन्ना को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

