“पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारी करेंगे 29 से 31 दिसंबर तक जिला स्तरीय कलम बंद काम बंद आंदोलन

NFA@0298
3 Min Read


11 सूत्रीय मांगों के समाधान हेतु मोदी की गारंटी लागू करने किया जा रहा है आंदोलन””शिक्षक एल बी संवर्ग का प्रमुख मांग प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा लाभ को किया गया है शामिल

रायपुर,, पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारी आगामी 29 से 31 दिसंबर तक सामूहिक अवकाश लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर प्रांतीय संयोजक श्री कमल वर्मा के नेतृत्व में जिला स्तरीय कलम बंद काम बंद आंदोलन में शामिल होंगे । उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय सह प्रवक्ता ललित कुमार बिजौरा ने बताया कि राज्य शासन द्वारा मोदी की गारंटी लागू नहीं करने से पूरे प्रदेश भर के कर्मचारी अधिकारी आक्रोशित हैं तथा शासन द्वारा कर्मचारियों से किए गए वादों की अनदेखी के विरोध में यह आंदोलन किया जा रहा है ।

प्रांतीय सह प्रवक्ता ललित कुमार बिजौरा ने आगे बताया कि केंद्र के समान कर्मचारियों एवं पेंशनरों को देय तिथि से मंहगाई भत्ता लागू करने , डीए एरियर्स की राशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में समायोजित करने , चार स्तरीय समयमान वेतनमान देने , प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ देने , लिपिकों , शिक्षकों , स्वास्थ्य विभाग , महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियों को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक करने , सहायक शिक्षकों एवं सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान प्रदान करने , नगरीय निकाय कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति प्रदान करने , अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 प्रतिशत सीलिंग में शिथिलीकरण करने , कैशलेश सुविधा लागू करने , अर्जित अवकाश नकदीकरण 300 दिवस करने , दैनिक , अनियमित , संविदा कर्मचारियों को नियमित करने , सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवानिवृत्त आयु 65 वर्ष करने इस प्रकार 11 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला स्तरीय कलम बंद काम बंद आंदोलन प्रत्येक जिला मुख्यालय में किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि 11 सूत्रीय मांगों में विशेष रूप से शिक्षक एल बी संवर्ग की प्रमुख मांग — प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवाकाल की गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ देने एवं वेतन विसंगति को शामिल किया गया है । प्रांतीय सह प्रवक्ता ललित कुमार बिजौरा ने शिक्षक एल बी संवर्ग सहित समस्त विभागों के कर्मचारी अधिकारी को तीन दिवसीय कलम बंद काम बंद आंदोलन में सामूहिक अवकाश लेकर शामिल होने अपील किया है।



Source link

Share This Article
Leave a Comment