पानीपत: रेलगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

NFA@0298
2 Min Read



पानीपत। पानीपत में बाबरपुर के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई । मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के कन्नौज निवासी राजीव के रूप में हुई। जीआरपी सब इंस्पेक्टर बलवान सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह बाबरपुर मंडी के पास ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि युवक स्टेशन पर वेंडर का कार्य करता था। परिजनों ने पहुंचकर राजीव की पहचान की। इसके बाद जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम करवाया।

उन्होंने बताया कि युवक काले रंग की पैंट और आसमानी रंग की शर्ट पहने हुए था। राजीव के परिजनों ने उन्हें बताया कि वह यहीं पर रहकर परिवार का पालन पोषण करता था। परिजन ने शव को देखकर उसकी पहचान की। उसके हाथ पर भी राजीव नाम लिखा था।

परिजन ने हत्या होने की आशंका जताई है। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। जीआरपी थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि पानीपत जंक्शन के आसपास हाल के दिनों में ट्रेन की चपेट में आने की घटनाएं बढ़ी हैं। ऐसे में अब जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम रेलवे लाइन के किनारे रात के समय गश्त करेगी, ताकि हादसों में कमी लाई जा सके। उन्होंने कहा कि लगभग रोजाना कोई न कोई व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ रहा है,

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment