पत्नी ने पति पर किया धारदार हथियार से हमला, मौत

NFA@0298
2 Min Read



कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र अंतर्गत दंपत्ति के बीच हुए झगड़े के बाद पत्नी ने पति पर धारदार हथियार से 10 से 15 वार किये। इसके बाद घर से कुछ दूरी पर रह रहे ससुरालियों को फोन कर झूठी सड़क दुर्घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे।

जहां उपचार के दौरान गुरुवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बहू भी शराब पीने की आदी है। जिस वजह से दोनों में रोजाना झगड़ा होता था इसलिए करीब चार साल पहले बेटे और बहू को घर से अलग कर दिया था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पड़ताल में जुट गई है।

बिठूर के टिकरा कस्बे का निवासी रविशंकर सविता (45) उर्फ पप्पू टाइल्स पत्थर लगाने का काम करता था। वह अपनी पत्नी वीरांगना और चार साल के बेटे जैन के साथ परिवार से अलग रहता था। आरोप है कि पति-पत्नी अक्सर शराब पीकर आपस में झगड़ा करते थे। बुधवार को भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों में मारपीट हुई। बाद में महिला ने रविशंकर के सिर पर किसी धारदार वस्तु से 10 से 15 वार किये। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

इसके बाद महिला ने खुद ससुराल में फोन कर बताया कि उसके पति का एक्सीडेंट हो गया है। सूचना पर पहुंचे परिजन उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे हैलट रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

बिठूर थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने बताया परिजनों ने बताया कि पति-पत्नी अक्सर शराब पीकर झगड़ा करते थे। मामले में फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कराए गए हैं। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर फरार महिला की तलाश की जा रही है।

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment