पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाके से दो लोगों की मौत…  

NFA@0298
1 Min Read



बाराबंकी : पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. ये धमाका इतना भीषण था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई.घटना जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के सराय बरई गांव में हुई. फिलहाल, घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया है. बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. वहीं, मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया. पटाखों के चलते हुए इस ब्लास्ट में खालिद और उनका भाई भी गंभीर रूप से घायल हुआ है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमाके के वक्त फैक्ट्री में सुरक्षा इंतजाम पर्याप्त थे या नहीं. घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई. अभी हालात सामान्य हैं.

 



Source link

Share This Article
Leave a Comment