पाटन। नगर पंचायत पाटन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले की गरिमामयी उपस्थिति में हितग्राहियों को गैस कनेक्शन वितरित कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के सामाजिक एवं स्वास्थ्यगत लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण एवं शहरी गरीब महिलाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाली साबित हुई है।
नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश निक्की भाले ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण, स्वच्छता एवं सम्मानजनक जीवन की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इस योजना से रसोई में धुएँ से होने वाली बीमारियों में कमी आई है और घरेलू जीवन अधिक सुरक्षित व सुविधाजनक हुआ है। उन्होंने इस जनकल्याणकारी योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष निशा योगेश सोनी, सभापति केवल देवांगन, देवेंद्र ठाकुर, पार्षद अन्नपूर्णा पटेल, भाजपा नेता प्रकाश बिजौरा, चिरंजीव देवांगन, लोकेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में हितग्राही प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

